The Lallantop

इस रेस्तरां ने नोटिस चिपकाया, 'भारतीय और पाकिस्तानी डिस्काउंट न मांगें'

वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना है. जिसे 'nawab_the_city_explorer' नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैंने इस्तांबुल में दक्षिण एशियाई लोगों के लिए 'नो डिस्काउंट' का साइनबोर्ड देखा.”

post-main-image
डिस्काउंट के लिए मना करने वाला साइन बोर्ड. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

सोशल मीडिया पर साउथ एशियाई लोगों के साथ भेदभाव का वीडियो सामने आया है. वीडियो को तुर्की के इस्तांबुल का बताया जा रहा है. जहां एक दुकान में लगे साइनबोर्ड ने सभी का ध्यान खींच लिया. इसमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेशी लोगों को डिस्काउंट न मांगने की चेतावनी लिखी थी. वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना है. जिसे 'nawab_the_city_explorer' नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैंने इस्तांबुल में दक्षिण एशियाई लोगों के लिए 'नो डिस्काउंट' का साइनबोर्ड देखा.”

वीडियो की शुरुआत में एक शॉप दिखती है, और फिर कैश काउंटर के पास रखे साइनबोर्ड पर फोकस किया जाता है. जहां बोल्ड अक्षरों में लिखे संदेश में लिखा था, “भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेशी भाई, कृपया डिस्काउंट की मांग न करें.”

अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया. खबर लिखेे जाने तक वीडियो को 30 लाख से अधिक लोगों ने देखा. कई यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - MBBS छात्रों ने कॉलेज फार्मासिस्ट को पीटा, बचाने आए गार्ड को पीटा, सुपरवाइज़र को भी नहीं छोड़ा, OPD बंद! 

ताहिरा अली खान नाम की यूजर ने नोटिस में ‘भाई’ शब्द के इस्तेमाल पर जोर देते हुए लिखा,

“यह शर्त केवल केवल भाइयों के लिए है, बहनें छूट मांग सकती हैं.”

cms
लोगों की प्रतिक्रिया

एक अन्य यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा,

“तो क्या बाकी देशों से आए लोग डिस्काउंट मांग सकते हैं? ये क्या लॉजिक हुआ?”

cms
लोगों की प्रतिक्रिया

एक यूजर ने नोटिस के पीछे के इरादे पर तंज करते हुए लिखा,

“ आप दिखा तो ऐसा रहे हैं कि बाकी सभी के लिए डिस्काउंट है, लेकिन यह ऐसा जाहिर नहीं  कर रहा है.”

cms
लोगों की प्रतिक्रिया

इदरीस ने डिस्काउंट मांगने का समर्थन करते हुए लिखा,

“हम डिस्काउंट की मांग कर रहे हैं क्योंकि हम जानते हैं कि ये ओवर प्राइज्ड है.”

cms
लोगों की प्रतिक्रिया

वहीं कुछ यूजर्स ने इसे नस्लीय भेदभाव बताया, तो कुछ ने दुकानदार की मजबूरी बताई. कुछ ने चीन का नाम न होने पर भी सवाल उठाए.

वीडियो: नौकरी बचाने के लिए ये जज 16 साल भटकती रहीं, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ये बातें बहुत कुछ कहती हैं!