IPL 2024 के 17वें सीजन का दी एंड हो चुका है. फाइनल मुकाबले में Kolkata Knight Riders (KKR) ने SRH को आठ विकेट से हरा दिया. कोलकाता की टीम को हर तरफ से बधाइयां पहुंच रही हैं. BCCI के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah on KKR IPL win) ने भी टीम को बधाई दी. शाह ने KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम को टूर्नामेंट जिताने और कमाल की कप्तानी करने की बधाई दी.
KKR की जीत के बाद जय शाह से मिले गौतम गंभीर, याद आए श्रीकृष्ण!
फाइनल मैच खत्म होने के बाद Jay Shah KKR के मेंटॉर Gautam Gambhir को भी बधाई देते हुए नज़र आए. फील्ड पर दोनों ने एक दूसरे को गले से लगाया. और बाद में गंभीर ने X पर एक धार्मिक पोस्ट की.

टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जय शाह ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर एक पोस्ट किया. श्रेयस अय्यर को IPL ट्रॉफी देते हुए शाह ने कुछ फोटो अपलोड की. उन्होंने लिखा,
‘कोलकाता की टीम को IPL 2024 जीतने की बहुत-बहुत बधाई. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार निरंतरता दिखाई. कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम को शानदार तरीके से लीड करने के लिए बधाई.’
शाह ने आगे फ़ैन्स का भी धन्यवाद किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा,
‘बड़ी संख्या में फ़ैन्स मैच देखने आए. इस सीजन को सफल बनाने के लिए उनका धन्यवाद.’
फाइनल मैच खत्म होने के बाद जय शाह KKR के कोच गौतम गंभीर को भी बधाई देते हुए नज़र आए. फील्ड पर दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. टूर्नामेंट जीतने के बाद गौतम गंभीर की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई. X पर एक पोस्ट में गंभीर ने लिखा,
'जिसकी मति और गति सत्य की हो,
उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं.'
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी IPL चैंपियन बनने के बाद X पर पोस्ट किया. अय्यर ने लिखा,
'हमने इस पल के लिए काफी मेहनत की. हम एक-दूसरे के लिए खेले हैं. हमने एक-दूसरे के लिए कितने त्याग किए. ये सब इस कीमती ट्रॉफी को हाथ में उठाने के लिए था.'
अय्यर ने टीम मैनेजमेंट और फ़ैन्स को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा,
'टीम के मालिक, मैनेजमेंट, कोचिंग स्टाफ, मेरे टीम के साथियों और फ़ैन्स का तहे दिल से शुक्रिया. IPL Champions 2024 🏆🏆🏆”
यह कोलकाता की टीम का तीसरा IPL टाइटल है. इससे पहले टीम साल 2012 और 2014 में भी टूर्नामेंट जीती थी. मैच में शानदार बोलिंग करने के लिए मिचल स्टार्क को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. टूर्नामेंट में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवार्ड KKR के सुनील नरेन को मिला. ऑरेंज कैप विराट कोहली के नाम रही. पर्पल कैप हर्षल पटेल को मिली. वहीं इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी सीजन SRH के नीतीश कुमार रेड्डी बने.
वीडियो: गौतम गंभीर को शाहरुख खान ने क्यों ऑफर किया ब्लैंक चेक?