The Lallantop
Logo

बारात में लाइट उठाने का काम, मेहनत से की परीक्षा पास, अब पूरी पढ़ाई मुफ्त

Barabanki के निजामपुर गांव में पहली किसी बच्चे ने Class 10 की परीक्षा पास की. इस दौरान उन्होंने पहली बार पैरों में Shoes पहना. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के निजामपुर गांव चर्चा में है. इस गांव में मात्र 30 घर हैं, आजादी के इतने साल बाद भी इस गांव में एक भी शख्स ने 10वीं पास नहीं की थी. लेकिन अब 15 साल के रामसेवक उर्फ रामकेवल ने, यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास कर ली है. वो शादियों में लाइट उठाने का काम करते हैं. जब DM शशांक त्रिपाठी ने उन्हें ऑफिस मिलने बुलाया, तब उनके पास ढंग के कपड़े और जूते तक नहीं थे. रामसेवक ने पहली बार जूता पहना. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.