The Lallantop

मथुरा में दो दर्जन बंदरों की हत्या का दावा, यूक्रेन से आए 'विदेशी बाबा' पर आरोप

घटना मथुरा के गोवर्धन थाना इलाके की है. बताया गया कि यहां परिक्रमा मार्ग में आन्यौर के पास गोविंदपुरी में 2 दर्जन बंदर मृत मिले. इधर-उधर बंदरों की लाशें देख इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी.

post-main-image
मथुरा में दो दर्जन बंदरों के शव मिले हैं (India Today)

मथुरा में दो दर्जन बंदरों की हत्या का दावा किया गया है. यहां के एक इलाके में करीब 24 बंदरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने इन बंदरों की मौत के लिए एक विदेशी बाबा को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने पुलिस को सूचना दी है. उसने मौके पर पहुंच कर बंदरों के शवों को कब्जे में ले लिया है. आरोपी विदेशी बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

इंडिया टुडे से जुड़े मदन गोपाल शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, घटना मथुरा के गोवर्धन थाना इलाके की है. बताया गया कि यहां परिक्रमा मार्ग में आन्यौर के पास गोविंदपुरी में 2 दर्जन बंदर मृत मिले. इधर-उधर बंदरों की लाशें देख इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी.

यूक्रेन के रहने वाले हैं बाबा

पुलिस ने बताया कि गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर जानकी मंदिर में रहने वाले एक विदेशी साधु पर बंदरों को मारने का आरोप है. दैनिक जागरण के अनुसार, आरोपी साधु वेशधारी बाबा यूक्रेन के रहने वाले हैं. उनका नाम इगर उर्फ ब्रज सुंदर दास है. ग्रामीणों ने बताया कि इन्हीं बाबा ने ‘एयर गन’ से बंदरों को मौत के घाट उतारा है.

पुलिस ने आरोपी बाबा के अलावा अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बंदरों को मारना उनका मकसद नहीं था. वह बस बंदरों को भगाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि पहले वह गुलेल मारकर बंदरों को भगाते थे. दो महीने पहले ही उन्होंने ऑनलाइन एयर गन मंगाई थी. बीजेपी के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने भी विदेशी बाबा पर बंदरों को मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

एसपी देहात त्रिगुण विशन ने कहा, “आन्यौर के पास बंदरों के मृत पाए जाने की सूचना मिली थी. ये भी पता चला है कि विदेशी बाबा एयर गन से बंदरों को भगाते थे. मृत बंदरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

फिलहाल, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. गोवर्धन थाना के प्रभारी रवि त्यागी ने कहा कि लोगों में आक्रोश को देखते हुए गोविंदकुंड के पास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

वीडियो: जम्मू कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत