चेन्नई सुपर किंग्स. तला धोनी की टीम. CSK ने सोमवार, 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना किया. चेन्नई के घर, चेपॉक में हुए इस मैच का सिक्का होम टीम के पक्ष में गिरा. बोलर्स ने उन्हें बेहतरीन शुरुआत भी दी. पहली ही गेंद पर ओपनर फ़िल सॉल्ट को तुषार देशपांडे ने अपना शिकार बना लिया. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और सुनील नरेन ने मिलकर KKR को संभालने की कोशिश की.
तला धोनी की टीम पर बड़ा आरोप, KKR फ़ैन्स के साथ चेन्नई में बहुत ग़लत हुआ!
CSK के घर में KKR Fans के साथ बहुत ग़लत हुआ. इनका दावा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के घर, चेपॉक स्टेडियम में उन्हें अपनी टीम के पोस्टर-बैनर ले जाने की अनुमति नहीं मिली.

और इस साझेदारी के बीच सोशल मीडिया पर KKR फ़ैन्स का एक बड़ा दावा वायरल होने लगा. इनका कहना था कि चेपॉक में अवे फ़ैन्स को अपनी टीम के पोस्टर्स-बैनर्स ले जाने की इजाजत नहीं थी. एक फ़ैन ने वीडियो डाल लिखा,
'चेपॉक स्टेडियम में शर्मनाक बात. वो बेवजह के कारण बताकर स्टेडियम के अंदर KKR के बैनर्स/पोस्टर्स नहीं ले जाने दे रहे.'
एक फ़ैन ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा,
‘जिससे वो लोग कह सकें कि हमारे पास समर्थकों का समंदर है और एक भी अवे फ़्लैग नहीं दिख रहा.’
हालांकि एक फ़ैन ने अलग बात रखी. इन्होंने लिखा,
'कहीं नहीं ले जाने देते भाई, मुझे तो जयपुर में रोका था.'
एक और फ़ैन ने पोस्ट किया,
'स्टेडियम ऑफ़िशल्स KKR से जुड़ा एक भी पोस्टर और बैनर्स स्टेडियम में नहीं ले जाने दे रहे. शर्मनाक.'
एक और फ़ैन ने लिखा,
‘MA चिदंबरम स्टेडियम के अधिकारी KKR फ़ैन्स को एक भी पोस्टर, बैनर या प्ले कार्ड नहीं ले जाने दे रहे. क्या वो डरे हुए हैं?’
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि इन पोस्टर-बैनर्स को क्यों रोका गया. इससे पहले रोहित शर्मा के फ़ैन्स ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे. हालांकि, उनके आरोप अपनी ही फ़्रैंचाइज़ पर थे. सीजन के पहले होम गेम के दौरान फ़ैन्स ने आरोप लगाए थे कि रोहित के पोस्टर और बैनर ग्राउंड में नहीं ले जाने दिए जा रहे. एक यूज़र ने वीडियो के साथ X पर पोस्ट किया,
'मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट रोहित शर्मा का एक भी पोस्टर स्टेडियम में अलाउ नहीं कर रहा. यह पाखंड का चरम है. फ़ैन्स IPL और क्रिकेट के सबसे बड़े शेयरधारक हैं. हम क्यों आपके टिकट खरीदें. शर्मनाक!'
इस मामले पर फ़्रैंचाइज़ की ओर से कोई सफ़ाई नहीं आई थी. बात CSKvsKKR मैच की करें. तो चेन्नई का पहले बोलिंग करने का फैसला एकदम सटीक रहा. पिच बैटिंग के लिए मुश्किल थी. कोलकाता वाले बहुत कोशिश करने के बावजूद 140 तक भी नहीं पहुंच पाए. KKR ने 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 137 रन बनाए. चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट निकाले. जबकि मुस्तफ़िज़ुर रहमान के खाते में दो विकेट गए.
वीडियो: हार्दिक पंड्या बोले, मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में 'ऑल इज वेल'