जैसे-जैसे बिहार में चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं. 5 जुलाई को दिनभर व्यापार गोपाल खेमका की हत्या खबरों में रही. अभी थोड़ी देर पहले खबर आई थी कि पूर्णिया में एक ही घर के पांच लोगों को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. अब जानकारी आई है कि 24 घंटे में बिहार में चार लोगों की और हत्या कर दी गई.
बिहार में घर में घुसकर इंजीनियर की हत्या, पत्नी और बच्चों के सामने चाकू से गोदा
मुजफ्फरपुर में 6-7 जुलाई की रात एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई. मृतक मुमताज अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे. तभी हत्यारे खिड़की के रास्ते उनके घर में घुस गए. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मुमताज ने उनसे भिड़ने की कोशिश की. इसी दौरान हाथापाई में अपराधियों ने मुमताज पर चाकू से हमला कर दिया.

मुजफ्फरपुर में 6-7 जुलाई की रात एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई. मृतक मुमताज अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे. तभी हत्यारे खिड़की के रास्ते उनके घर में घुस गए. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मुमताज ने उनसे भिड़ने की कोशिश की. इसी दौरान हाथापाई में अपराधियों ने मुमताज पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे थे, मुमताज ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मुमताज की हत्या उनकी पत्नी और तीन बच्चों के सामने की गई. खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इस वारदात पर एसपी सिटी किरण कुमार ने बताया, “घर का कुछ सामान गायब है. जूलरी और कैश भी गायब है. अपराधी मोबाइल और CCTV हार्ड डिस्क साथ ले गए हैं. पुलिस ने वारदात की जगह से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू जब्त किया है.”
6 जून की रात बिहार की राजधानी पटना के पास खगौल में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिक्षक डीएवी स्कूल में पढ़ाते थे. मृतक का नाम अजीत कुमार बताया जा रहा है. उनकी हत्या उस समय की गई जब वह घर लौट रहे थे. वह अपनी स्कूटी पर थे तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
नालंदा में दो लोगों की हत्याबिहार के नालंदा में घर में घुसकर दो लोगों की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड की वजह बच्चों का मामूली विवाद बताया जा रहा है. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद अपराधियों ने घर में घुसकर दो लोगों के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में भी अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं आई है.
वीडियो: बिहार में रेप पीड़िता के यहां पहुंचे डॉक्टर की पेड़ से बांधकर पिटाई