The Lallantop

जब अजय देवगन और यशराज के बीच झगड़ा हुआ, फंस गई थीं काजोल, बोलीं- मैं बेबस थी...

करण जौहर के साथ भी काजोल का झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया सब नॉर्मल होने में काफी वक्त लगा.

Advertisement
post-main-image
अजय देवगन और यशराज फिल्म्स की लड़ाई के दौरान बेबस महसूस कर रही थीं काजोल.

साल 2012 में Ajay Devgn की Son of Sardar और Yashraj Films की Jab Tak hai Jaan एक ही दिन रिलीज़ हुई थी. दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज़ होने वाली थीं, लिहाज़ा मुकाबला तो होना ही था. स्क्रीन्स को लेकर अजय देवगन और YRF के बीच ज़बरदस्त रस्साकशी हुई. अजय देवगन ने CCI में YRF की शिकायत भी की थी. काफी दिन खींचतान चलती रही. हाल ही में जब Kajol, The Lallantop के विशेष कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आईं, तब उन्होंने बताया कि इस दौरान वो कितना असहाय महसूस कर रही थीं. एक तरफ़ अजय देवगन थे और दूसरी तरफ़ वो बैनर जिसकी बड़ी फिल्में काजोल कर चुकी थीं. Aditya Chopra उनके अच्छे दोस्त भी थे. इस बारे में काजोल ने कहा, 

Advertisement

“झगड़े हमेशा मुश्किल होते हैं. ख़ासतौर पर वो झगड़े जो काफ़ी वक्त तक सुलझ न पाएं. मेरे हिसाब से दोनों पक्ष अपने-अपने लिए खड़े हुए थे. और चूंकि मैं दोनों पक्षों से जुड़ी हुई थी, मैं बहुत असहाय थी तब. मैं कुछ भी नहीं कर सकती थी. बस वक्त गुज़रने का इंतज़ार कर रही थी. ताकि दोनों तरफ़ का ग़ुस्सा शांत हो.”

मगर क्या अजय और YRF के रिश्ते पहले जैसे हो सके? काजोल ने कहा,

Advertisement

"चीज़ें पहले जैसी होनी भी नहीं चाहिए. परिवर्तन, परिवर्तन होता है. ये न अच्छा होता है, न बुरा. कहीं लिखा है कि परिवर्तन शाश्वत है. यही एक चीज है जो स्थिर है."

# अजय देवगन ने CCI में की थी YRF की शिकायत
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 2012 में अजय देवगन और यश राज फिल्म्स दोनों अपनी-अपनी फिल्म के लिए ज्यादा स्क्रीन्स चाहते थे. अजय की कंपनी ने कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ़ इंडिया (CCI) में शिकायत की थी. इसमें आरोप था कि YRF ने अपनी ताक़त का इस्तेमाल कर अनुचित ढंग से ज्यादा स्क्रीन हथिया लीं. और उनकी फिल्म को पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिलीं.

कुछ समय बाद काजोल का झगड़ा करण जौहर के साथ हुआ था. काजोल वजह बताने में सहज नहीं थीं. मगर उन्होंने ये ज़रूर माना कि बड़ा झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा,

Advertisement

“हां झगड़ा ज़रूर हुआ था. बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था. हम दोस्त हैं और दोस्तों में झगड़े होते रहते हैं. ज्यादातर बाहर दिखते नहीं हैं. हमें कुछ वक्त लगा मामला सुलझाने में. सब ठीक करने में. मगर हम दोस्त थे और हैं. कोई भी व्यक्ति झगड़ा करना नहीं चाहता. न झगड़े में पड़ना चाहता है. मगर कभी-कभी चीजे़ं सुलझाने में वक्त लग जाता है.”

बहरहाल, काजोल के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो 27 जून को उनकी मायथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' रिलीज़ हुई. इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. इसके बाद काजोल 'सरज़मीन' में नज़र आएंगी. इसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन भी दिखेंगे. 'सरज़मीन' 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' भी 25 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: काजोल का ऐसा इंटरव्यू पहले न देखा होगा, शाहरुख और अजय के कई किस्से सुनाए

Advertisement