The Lallantop

हार्दिक की गलती... मुंबई के खिलाफ़ मैच से पहले पंड्या के लिए क्या बोले गांगुली?

Hardik Pandya Mumbai Indians के कप्तान हैं. इस बात को लेकर फ़ैन्स उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. हालांकि दिग्गजों के मुताबिक इसमें हार्दिक की कोई ग़लती नहीं है. और अब सौरव गांगुली भी हार्दिक के सपोर्ट में आ गए हैं.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक को मिला सौरव गांगुली का सपोर्ट (PTI)

हार्दिक पंड्या को सपोर्ट मिला है. पूर्व BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का. गांगुली का कहना है कि फ़ैन्स को अब हार्दिक को Boo करना बंद कर देना चाहिए. हार्दिक को सीजन की शुरुआत में मुंबई का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली. और इस बात से फ़ैन्स अभी तक गुस्सा हैं. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई जहां भी खेल रही है, लोग उन्हें Boo कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये सिलसिला टीम के अपने घर, वानखेडे स्टेडियम में भी जारी रहा. और गांगुली इससे नाखुश हैं. संडे को मुंबई वाले वानखेडे में दिल्ली को होस्ट करेंगे. इससे पहले दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट गांगुली ने कहा,

'मुझे नहीं लगता कि फ़ैन्स द्वारा हार्दिक को Boo किया जाना चाहिए. यह ठीक नहीं है. फ़्रैंचाइज़ ने उन्हें कप्तान बनाया है. स्पोर्ट्स में यही होता है. आप भारत के कप्तान हों, किसी स्टेट के हों या फिर अपनी फ़्रैंचाइज़ के. आपको कप्तान नियुक्त किया जाता है. यह हार्दिक की ग़लती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया. इसलिए मैं सोचता हूं कि हम सभी को ये समझना चाहिए.'

Advertisement

हार्दिक का सपोर्ट करते हुए गांगुली ने रोहित की तारीफ़ भी कर दी. वह बोले,

'रोहित शर्मा अलग ही क्लास हैं. अपनी फ़्रैंचाइज़ और भारत के लिए कप्तान और प्लेयर के रूप में उनका प्रदर्शन अलग ही लेवल का रहा है.'

यह भी पढ़ें: मुंबई वालों... सब भूलकर अब हार्दिक का सपोर्ट करना शुरू कर दो!

Advertisement

हार्दिक की ट्रोलिंग पर बोलने वालों में स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था,

‘जाहिर तौर पर पहले दो गेम्स में वो Boo हुए. मेरे हिसाब से ये दुर्भाग्यपूर्ण थी. मैं उन्हें हार्दिक को सपोर्ट करते देखना पसंद करूंगा. जाहिर तौर पर यहां रोहित के बहुत सारे फ़ैन्स हैं. बहुत सारे लोग गुस्सा हैं कि वह अब टीम के कप्तान नहीं रहे.

लेकिन, सारे लोगों को इससे आगे बढ़कर हार्दिक को सपोर्ट करना होगा. वह एक कमाल के प्लेयर हैं. गुजरात में उन्हें बहुत सारी सफलता मिली. वह अब मुंबई के कप्तान के रूप में लौटे हैं. सीनियर प्लेयर्स को उनकी मदद करनी होगी.’

पूर्व कोच रवि शास्त्री भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं. शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था,

‘यह इंडियन क्रिकेट टीम नहीं है. यह फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट है. उन्होंने पैसे खर्चे हैं. वो बॉस हैं. यह उनकी पसंद है कि वह किसे कप्तान के रूप में चाहते हैं. ठीक है, मुझे लगता है कि कम्यूनिकेशन में और क्लैरिटी के साथ इसे बेहतर तरीक़े से हैंडल किया जा सकता था.

अगर आप हार्दिक पंड्या को कप्तान के रूप में चाहते थे, तो कह सकते थे कि हम भविष्य की ओर देख रहे हैं. हम बिल्ड करना चाहते हैं. रोहित ने कमाल का काम किया था. ये बात सबको पता है. और हम चाहते हैं कि वह अगले तीन साल तक, टीम की प्रोग्रेस में हार्दिक की मदद करें.'

इन तमाम बयानों के बीच अब देखना होगा कि संडे को वानखेडे आ रही जनता हार्दिक के साथ कैसा व्यवहार करती है.

वीडियो: पंजाब के नए हीरो शशांक की प्रीती जिंटा ने खूब तारीफ की, फिर मेन बात पर क्यों चुप रह गईं?

Advertisement