The Lallantop

4 मैच के लिए 8.6 करोड़ रुपये! खुद इंग्लिस को IPL ऑक्शन में बिकने की नहीं थी उम्मीद

IPL 2026 के ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर Josh Inglis ने BCCI को बताया था कि वो अगले सीजन सिर्फ 4 मैच के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन, इसके बावजूद LSG ने उन्हें 8.6 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इसे लेकर अब खुद इंग्लिस ने हैरानी जताई है.

Advertisement
post-main-image
जोश इंग्लिस को लखनऊ सुपरजायंट्स ने IPL 2026 के ऑक्शन में 8.6 करोड़ रुपये में खरीदा. (फोटो-PTI)

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को IPL ऑक्शन में बिडिंग वॉर का जबरदस्त फायदा मिला है. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने उन्हें 8.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. इससे पहले, पंजाब भी उनके पीछे पुरजोर ताकत के साथ गई थी. लेकिन, अंत में संजीव गोयनका की टीम ने बाजी मार ली. हालांकि, पहले से ये चर्चा हो रही थी कि इंग्लिस IPL 2026 में सारे मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अब इसकी पुष्टि उन्होंने खुद कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
इंग्लिस ने क्या बताया?

इंग्लिस ने बताया कि उनकी शादी अप्रैल की शुरुआत में है. इसकी वजह से वह पूरी लीग में नहीं खेल पाएंगे, जो 26 मार्च से शुरू होने वाली है. उन्होंने ABC Sport से कहा,

मैंने IPL नीलामी का काफी हिस्सा देखा. शुरुआत में मैं अनसोल्ड रह गया था. मैं इस साल पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हूं. मेरी शादी अप्रैल की शुरुआत में है. इसलिए, सच कहूं तो मुझे चुने जाने की उम्मीद भी नहीं थी. जब मैंने देखा कि मैं शुरुआत में अनसोल्ड रह गया. पहली बार मुझे लगा, 'कोई बात नहीं, अब मैं सोने जा रहा हूं'. मुझे एशेज टेस्ट के लिए तैयार होना है. फिर सुबह मुझे खबर मिली. मुझे तब तक नहीं पता था, जब तक मैंने अगली सुबह मैसेज नहीं देखे.

Advertisement

नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने इंग्लिस को रिलीज़ कर दिया था. ऑक्शन के पहले राउंड में वो अनसोल्ड ही रहे थे. लेकिन, जब दोबारा उनका नाम आया तो पंजाब और LSG के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई. LSG ने 8.6 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अंतत: उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. 

ये भी पढ़ें : ईशान किशन ने पहले बल्ले से उड़ाया गर्दा, फिर टीम इंडिया से बाहर होने पर बड़ी बात बोल दी

डिविलियर्स ने भी जताई थी हैरानी

पूर्व साउथ अफ्रीकी बैटर एबी डिविलियर्स ने इंग्लिस की डील को अब तक की सबसे 'पागलपन वाली साइनिंग' बताया था. खासकर ऐसे खिलाड़ी के लिए जो सिर्फ़ कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध था. उन्होंने अपने YouTube चैनल पर कहा,

Advertisement

जोश इंग्लिस. मेरे जीवन में मैंने इससे ज्यादा पागलपन वाली साइनिंग नहीं देखी है. वह सिर्फ़ चार मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. LSG ने उन्हें 8.6 करोड़ में साइन किया है. मुझे नहीं पता, क्या वह सच में इतने लायक हैं? फिर आप उन खिलाड़ियों को देखें जो नहीं बिके, जैसे जॉनी बेयरस्टो, डेवोन कॉन्वे. वे सभी पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध होंगे और शायद LSG के लिए बेहतर साइनिंग होते.

नीलामी से पहले खबरें आई थीं कि इंग्लिस ने नीलामी से पहले BCCI को बताया था कि वह आने वाले सीज़न के सिर्फ़ चार मैच खेल पाएंगे और उन्होंने नीलामी से पहले अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था.

वीडियो: IPL 2026 के सारे ट्रेड की डिटेल्स, यहां पता चलेगा कौन खिलाड़ी अब किस टीम से खेलेगा

Advertisement