The Lallantop

राजधानी एक्सप्रेस के सामने आया हाथियों का झुंड, 8 की मौत, 5 डिब्बे पटरी से उतरे

Assam Train Accident: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि Rajdhani Express के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में आठ हाथियों की मौत हो गई है.

Advertisement
post-main-image
असम में ट्रेन दुर्घटना में आठ हाथियों की मौत हो गई (फोटो: इंडिया टुडे)

असम के होजाई जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ है (Assam Train Accident). सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई. इस हादसे में आठ हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी घायल हुआ है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. राहत की बात यह है कि अब तक किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट सीमांत (NF) रेलवे के एक बयान में बताया गया कि यह हादसा शनिवार, 20 दिसंबर तड़के लगभग 2.15 बजे हुआ, जब हाथियों का एक झुंड अचानक राजधानी एक्सप्रेस के सामने आ गया. स्थिति को भांपते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. लेकिन, वह ट्रेन को हाथियों से टकराने से नहीं रोक सका. 

Advertisement

दुर्घटना स्‍थल गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर है. घटना के बाद एनएफ रेलवे के लुमडिंग डिवीजन ने तुरंत कदम उठाए. होजाई जिला इसी डिवीजन के तहत आता है. एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक और लुमडिंग मंडल के डीआरएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को दूसरे खाली डिब्बों में बैठाया गया. सुबह करीब 6:15 बजे ट्रेन ने गुवाहाटी के लिए दोबारा अपनी यात्रा शुरू कर दी.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के गुवाहाटी पहुंचने पर यात्रियों की सुविधा के लिए उसमें अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे और फिर ट्रेन आगे के सफर पर रवाना होगी. हादसे की वजह से एनएफ रेलवे के जमुनामुख-कामपुर सेक्शन में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए रेल सेवाएं फिलहाल बंद हैं.

ये भी पढ़ें: हाथी का वीडियो रिकॉर्ड करना भारी पड़ गया, सूड से उठाकर कई बार पटका, युवक की मौत हो गई

Advertisement

वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बहाली का काम शुरू कर दिया है. कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है. मृत हाथियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जबकि घायल हाथी का इलाज चल रहा है. सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) से दिल्ली के आनंद विहार तक चलती है.

वीडियो: Kerala: गुस्साए हाथी ने भीड़ पर किया हमला, शख्स को हवा में उछालकर पटका

Advertisement