The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Mumbai Indians fans should move on and start to support Hardik Pandya feels Steve Smith

मुंबई वालों... सब भूलकर अब हार्दिक का सपोर्ट करना शुरू कर दो!

Hardik Pandya. Rohit Sharma की जगह जबसे कप्तान बने हैं. फ़ैन्स के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. उन्हें बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. और अब इस मामले में स्टीव स्मिथ का बयान आया है.

Advertisement
Rohit Sharma, Hardik Pandya
हार्दिक ने रोहित की जगह ली, बवाल हो गया (X)
pic
सूरज पांडेय
5 अप्रैल 2024 (Published: 12:51 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में अब स्टीव स्मिथ आए हैं. स्मिथ ने फ़ैन्स से अपील की है कि पुरानी बातें भूलकर वो मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का सपोर्ट करें. गुजरात से मुंबई आने के बाद से ही पंड्या के दिन सही नहीं जा रहे. टीम लगातार हार रही है और फ़ैन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में अब स्मिथ ने हार्दिक का सपोर्ट किया है. PTI से बात करते हुए स्मिथ बोले,

‘जाहिर तौर पर पहले दो गेम्स में वो Boo हुए. मेरे हिसाब से ये दुर्भाग्यपूर्ण थी. मैं उन्हें हार्दिक को सपोर्ट करते देखना पसंद करूंगा. जाहिर तौर पर यहां रोहित के बहुत सारे फ़ैन्स हैं. बहुत सारे लोग गुस्सा हैं कि वह अब टीम के कप्तान नहीं रहे. लेकिन, सारे लोगों को इससे आगे बढ़कर हार्दिक को सपोर्ट करना होगा. वह एक कमाल के प्लेयर हैं. गुजरात में उन्हें बहुत सारी सफलता मिली. वह अब मुंबई के कप्तान के रूप में लौटे हैं. सीनियर प्लेयर्स को उनकी मदद करनी होगी.’

यह भी पढ़ें: शशांक के साथ... पंजाब के नए हीरो पर सब बोलीं, लेकिन मेन बात पर चुप रह गईं प्रीति ज़िंटा

हालांकि स्मिथ ने ये भी कहा कि बाहर बैठे लोगों के चलते मुंबई का ये बुरा हाल नहीं है. वह बोले,

'मुंबई इंडियंस के बारे में एक बात है कि ये टूर्नामेंट में अक्सर ही खराब शुरूआत करते हैं. वह कई बार ऐसा कर चुके हैं. मैं नहीं सोचता कि वो लोग बहुत चिंतित होंगे. लेकिन उन्हें जल्दी से हालात बदलने होंगे. यह अच्छा नहीं लग रहा. तीन मैच हारकर टेबल में लास्ट पर हैं. उन्हें बहुत जल्दी से चीजें पलटनी होंगी.'

बात हार्दिक की करें तो वह हाल ही में सोमनाथ मंदिर में पूजा करते देखे गए थे. हार्दिक के बारे में हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कुछ बात की थी. स्टार स्पोर्ट्स पर शास्त्री बोले थे,

‘यह इंडियन क्रिकेट टीम नहीं है. यह फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट है. उन्होंने पैसे खर्चे हैं. वो बॉस हैं. यह उनकी पसंद है कि वह किसे कप्तान के रूप में चाहते हैं. ठीक है, मुझे लगता है कि कम्यूनिकेशन में और क्लैरिटी के साथ इसे बेहतर तरीक़े से हैंडल किया जा सकता था.

अगर आप हार्दिक पंड्या को कप्तान के रूप में चाहते थे, तो कह सकते थे कि हम भविष्य की ओर देख रहे हैं. हम बिल्ड करना चाहते हैं. रोहित ने कमाल का काम किया था. ये बात सबको पता है. और हम चाहते हैं कि वह अगले तीन साल तक, टीम की प्रोग्रेस में हार्दिक की मदद करें.'

मुंबई लगातार तीन मैच हारने के बाद संडे को दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी. दिल्ली एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. जबकि मुंबई दसवें.

वीडियो: 48 गेंदों में मयंक ने बदला उस कंपटिशन का इतिहास, जो उनके जन्म के सिर्फ़ छह साल बाद शुरू हुआ था

Advertisement

Advertisement

()