नवीन उल हक (Naveen ul haq). वैसे तो ये प्लेयर पिछले सात साल से अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन सोमवार, 1 मई को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के बाद से उनकी चर्चा कुछ ज्यादा हो रही है. इसके पीछे की दो वजहें हैं. पहला मैच में की गई शानदार बॉलिंग. दूसरा मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) से हुआ उनका झगड़ा.
नवीन उल हक ने इस मैच में कोटे के चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं जब वो बैटिंग करने आए तो पहले मोहम्मद सिराज और फिर विराट कोहली से मैदान पर ही भिड़ गए. कोहली से उनकी भिड़ंत एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार हुई. पहली बार मैच के 17वें ओवर में और दूसरी बार मैच खत्म होने के बाद. कोहली के साथ उनके हाथ के झटका-झटकी का वीडियो खूब वायरल हुआ. खैर बचपन में इंडियन टीम के जबरा फैन रहने वाले नवीन हैं कौन और उनका IPL तक का सफर कैसा रहा. आइये पूरी कहानी बताते हैं.
पिता ने डॉक्टर बनाना चाहा, बेटा क्रिकेटर बना, कहानी नवीन की जो विराट से भिड़ वायरल हैं!
विराट से भिड़े नवीन उल हक इंडियन टीम के जबरा फैन, गांगुली और रोहित के तो...

नवीन उल हक का जन्म 23 सितंबर 1999 को युद्ध की बर्बादी झेल रहे अफगानिस्तान के काबुल में हुआ. हालांकि जब वो दो-तीन साल के थे तब उनके परिवार को अपने देश को छोड़कर पाकिस्तान में शरण लेनी पड़ी. साल 2010 में उनका परिवार वापस अफगानिस्तान लौटा. जिसके बाद नवीन ने क्रिकेट खेलना शुरू किया.
'द क्रिकेटर' को दिए इंटरव्यू में नवीन ने बताया कि बचपन के दिनों में वो अपने बड़े भाई के साथ टेप बॉल से क्रिकेट खेला करते थे. हालांकि नवीन के पापा को उनका क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था. वो नवीन को अपनी तरह ही डॉक्टर बनाना चाहते थे. ऐसे में नवीन के बड़े भाई ने पापा को समझाया कि लड़के के अंदर काबिलियत है और वो क्रिकेट में अच्छा कर सकते हैं. जिसके बाद उनके पापा राजी हुए. और नवीन का एडमिशन नेशनल क्रिकेट अकैडमी, काबुल में कराया गया. जहां उनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी उनके बड़े भाई ने ही भरा.
ऐसे में नवीन हर दिन स्कूल खत्म होने के बाद प्रैक्टिस के लिए क्रिकेट एकेडमी में जाने लगे. कुछ ही दिनों के बाद नवीन का सिलेक्शन अफगानिस्तान की अंडर-16 टीम में हो गया. और वो ACC U-16 चैलेंज कप खेलने के लिए टीम के साथ मलेशिया गए. उस वक्त नवीन की उम्र महज़ 11 साल की थी. हालांकि इस टूर्नामेंट के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. जिसके बाद उन्होंने स्वदेश लौटकर टेप बॉल से काफी प्रैक्टिस की. कुछ समय बाद एक बार फिर उनका सेलेक्शन इसी टूर्नामेंट के लिए हो गया. जहां उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान महज 69 रन देकर 15 विकेट हासिल किए.
अफगानिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट को जीता और उन्हें बेस्ट बॉलर चुना गया. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में ACC U-19 चैलेंज कप में 16 विकेट लेकर अफगानिस्तान को खिताब दिलाया. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने राशिद खान से भी ज्यादा विकेट लिए. और अफगानिस्तान की टीम को U19 वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया.
वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले अफगानिस्तान ने फिर से U19 चैलेंज कप का खिताब जीता. हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट के पांच में से तीन मुकाबले ही खेलने को मिले. वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान नवीन को डेब्यू करने का मौका भी नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया. द क्रिकेटर में छपी खबर के मुताबिक नवीन ने बताया,
‘मैं अपने परिवार के साथ बैठा और उन्हें बताया कि मैं इसे केवल एक साल और देने जा रहा हूं. मैं मैदान के अंदर और बाहर 110 प्रतिशत देने का प्रयास करूंगा. अगर मैं अच्छा करता हूं तो मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा.’
हालांकि नवीन ने इसके बाद अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें अफगानिस्तान की इंटरनेशनल टीम में चुन लिया गया. जहां 25 सितंबर 2016 को उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. वहीं तीन साल बाद उन्होंने 21 सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ही T20 में डेब्यू किया.
इंडियन क्रिकेट टीम के फैन रहे हैं नवीननवीन के मुताबिक वो इंडियन क्रिकेट टीम के बड़े फैन रह चुके हैं. वो बचपन के दिनों में सौरव गांगुली के जबरे फैन हुआ करते थे. उन्होंने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में बताया,
कैसा रहा क्रिकेट करियर?‘मैंने जब साल 2005-07 में क्रिकेट देखना शुरू किया, तब अफगानिस्तान क्रिकेट नहीं खेल रहा था. मैं भारतीय क्रिकेट टीम का मैच देखता था. मैं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बहुत बड़ा फैन था. मेरे लिए सबसे स्पेशल मोमेंट वो था जब भारत ने साल 2007 T20 वर्ल्ड कप जीता था. जबकि इंडियन टीम के फैन के तौर पर सबसे दुखद पल वो था जब भारत वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप में बाहर हो गया था. आज भी जब मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता हूं, तो भारतीय टीम के मैच देखता हूं. रोहित शर्मा मेरे फेवरेट इंडियन बैटर और जसप्रीत बुमराह मेरे फेवरेट इंडियन बॉलर हैं.’
नवीन अब तक अफगानिस्तान के लिए 7 वनडे और 27 T20I इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 14 विकेट और T20I में उनके नाम 34 विकेट हैं. नवीन इंग्लैंड में खेले जाने वाले वाइटैलिटी ब्लास्ट के 2021 वाले सीज़न में कुल 26 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर रहे.
वहीं अगले सीज़न 24 विकेट लेकर नवीन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. जिसके बाद IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने उनको 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया. उन्होंने अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया. इस मैच में उन्होंने किफायती बॉलिंग करते हुए चार ओवर में 19 रन दिए. और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.
वीडियो: धोनी ने बताया हार का कारण, रविंद्र जडेजा और गेंदबाजों को सुनाया