The Lallantop

'वो बकवास करते...' पीटरसन ने बल्लेबाजों को लेकर उठाए सवाल, वॉन ने बुरी तरह हौंक दिया

Kevin pietersen ने दावा किया था कि आज के ज़माने में बल्लेबाज़ी पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा आसान हो गई है. उनके इस बयान पर इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
post-main-image
माइकल वॉन ने केविन पीटरसन को गंदा सुना दिया (फाइल फोटो)

भारत-इंग्लैंड सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. लेकिन इस सीरीज के दौरान मैदान से बाहर भी खूब हलचल रही. खासकर बयानबाज़ियों को लेकर, जो लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन (Kevin pietersen) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दावा किया कि आज के ज़माने में बल्लेबाज़ी पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा आसान हो गई है. उनके इस बयान पर इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

माइकल वॉन ने पीटरसन के इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए इसे बकवास करार दिया. Sony Sports Network पर बातचीत के दौरान वॉन ने कहा,

मुझे लगता है कि वो बकवास कर रहे हैं. मैंने पिछले छह-सात सालों को करीब से देखा है. आप आज के भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को देखिए, ये उतने ही अच्छे हैं जितने भारत के पास पहले कभी रहे हैं. आप ऑस्ट्रेलिया की तिकड़ी को देखिए, वो उतनी ही शानदार है जितनी कभी वॉर्न-मैक्ग्रा के दौर में थी. पिछले कुछ सालों में गेंदबाज़ी का स्तर बहुत ऊंचा रहा है और कॉम्पिटिशन भी पहले से कहीं ज़्यादा है.

Advertisement

वॉन ने आगे कहा,

आप साउथ अफ्रीका जाइए, वहां रबाडा और यानसेन जैसे गेंदबाज़ हैं. न्यूजीलैंड में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे हाल के वर्षों का टेस्ट क्रिकेट बेहद पसंद आया है क्योंकि यह बेहद कॉम्पिटिटिव रहा है. मुझे नहीं लगता कि आज के दौर में बल्लेबाज़ी करना पहले से आसान है. बल्कि मुझे लगता है कि इस समय दुनिया में कुछ शानदार गेंदबाज़ खेल रहे हैं.

माइकल वॉन के इस बयान का सुनील गावस्कर ने भी समर्थन किया. उन्होंने कहा,

Advertisement

देखिए, इस दौर में भी आपको रन बनाने ही पड़ते हैं, चाहे सामने कोई भी गेंदबाज़ हो. आप बैटर्स से उनका क्रेडिट नहीं छीन सकते. आज के बल्लेबाज़ आक्रामक अंदाज़ में खेलते हैं, जो पहले नहीं होता था. मैं पीटरसन से भी पुराने ज़माने की बात कर रहा हूं. क्रिकेट पहले भी मुश्किल था और आज भी है.

अब सवाल ये है कि केविन पीटरसन ने आखिर कहा क्या था? दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पॉन्टिंग, राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद पीटरसन ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए 22 दिग्गज गेंदबाज़ों के नाम गिनाए और लिखा,

मुझ पर गुस्सा मत करना, लेकिन आजकल बल्लेबाज़ी बीस-पच्चीस साल पहले की तुलना में काफी आसान हो गई है. उस दौर में बल्लेबाज़ी शायद दोगुनी मुश्किल थी. वकार यूनुस, शोएब अख्तर, वसीम अकरम, मुश्ताक अहमद, अनिल कुंबले, श्रीनाथ, हरभजन, एलन डोनाल्ड, शॉन पोलक, क्लूजनर, डैरेन गफ, मैक्ग्रा, ब्रेट ली, शेन वॉर्न, जेसन गिलेस्पी, शेन बॉन्ड, विटोरी, क्रिस केयर्न्स, चामिंडा वास, मुरलीधरन, कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्श... और भी कई नाम हैं. मैंने ऊपर 22 गेंदबाज़ों के नाम लिए हैं. अब आप मुझे 10 मौजूदा गेंदबाज़ों के नाम बताइए, जो इन दिग्गजों के बराबर ठहरते हों?

लेकिन पीटरसन की ये सोच वॉन और गावस्कर को नागवार गुज़री. दोनों ने ही उनके बयान पर दो टूक जवाब देते हुए साफ कर दिया कि आज का टेस्ट क्रिकेट भी उतना ही चुनौतीपूर्ण है जितना कभी हुआ करता था. 

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

Advertisement