The Lallantop

कितने में बिके शार्दुल ठाकुर? कौन खरीद ले गया?

साल 2023 के IPL की नीलामी में शार्दुल ठाकुर को कोलकाता ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस बार वह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलते दिखेंगे.

Advertisement
post-main-image
IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान शार्दुल ठाकुर कितने में बिके?(फोटो: इंडिया टुडे)

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है. बोलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा. CSK ने शार्दुल के लिए चार करोड़ की बोली लगाई. उनका बेस प्राइज़ दो करोड़ था. बीते सीजन वह शाहरुख खान की KKR से खेले थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शुरू में तो उनके लिए बिड्स ही नहीं लग रही थीं. चेन्नई की टीम लास्ट मोमेंट में आई. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन पर बिड करने का फैसला किया. CSK और SRH के बीच शार्दुल को लेकर ठीक वक्त तक बिडिंग वॉर चली. CSK ने लंबे वक्त तक 3.4 करोड़ की बिड होल्ड की. जिसके बाद SRH वाले दोबारा आए. लेकिन CSK पीछे नहीं हटी और शार्दुल को चार करोड़ में खरीद लिया.

शार्दुल बढ़िया गेंदबाज हैं. पिछले सीजन में कोलकाता की तरफ से खेले थे. साल 2015 से IPL में डेब्यू किया था. उनकी पहली टीम पंजाब किंग्स थी. साल 2015 और 16 में उन्होंने पंजाब के लिए खेला. और फिर साल 2017 के सीजन में वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेले. 2018 से 21 तक चेन्नई और 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और पिछले साल यानी 2023 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था. अब वह दोबारा CSK लौट चुके हैं.

Advertisement

अपने डेब्यू मैच से अब तक, शार्दुल कुल 86 मैच में 83 इनिंग खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 89 विकेट लिए हैं. इसमें उनका एवरेज 28.76 रहा. इस हिसाब से उन्होंने हर ओवर में 9.16 रन दिए हैं. जरूरत के वक्त बैटिंग में भी काम आते हैं. 86 मैच में शार्दुल ने 34 पारियों में बल्लेबाजी की है. और इस दौरान उन्होंने 286 रन बनाए हैं.

कब कितने में बिके?

साल 2018 से लेकर 21 तक चेन्नई ने उन्हें 2.60 करोड़ में खरीदा और फिर साल 2022 में दिल्ली ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा था और साल 2023 में कोलकाता ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा था. शार्दुल भले ही तमाम टीम्स से खेल चुके हों, लेकिन उनका बेस्ट धोनी की कप्तानी में ही आया है. उम्मीद है कि शार्दुल फिर से वही प्रदर्शन दोहराएंगे

Advertisement
Advertisement