The Lallantop

RCB की जीत में सोशल मीडिया पर किसका बोलबाला रहा?

DK से लेकर रसल तक के चर्चे.

Advertisement
post-main-image
दिनेश कार्तिक. फोटो: PTI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सीजन की पहली जीत मिल गई है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मैच में फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और उनका ये फैसला जल्दी ही सही साबित हुआ. कोलकाता के ओपनर वेंकटेश अय्यर चौथे ओवर की पहली गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरे ओपनर अजिंक्य रहाणे भी चलते बने. और फिर अगले ओवर में नितीश राणा भी वापस लौट गए. अब तक बोर्ड पर कुल 44 रन टंगे थे. यहां दो रन और बनते-बनते कप्तान श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए. इन चार में से दो विकेट आकाश दीप जबकि सिराज और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट निकाला. 67 के टोटल तक सुनील नरेन और शेल्डन जैक्सन भी आउट हो गए. और 83 पर सैम बिलिंग्स, 99 पर आंद्रे रसल और 101 के टोटल तक टिम साउदी के रूप में टीम का नौवां विकेट भी गिर गया. इसके बाद उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी विकेट के लिए 27 रन की पार्टनरशिप कर KKR को 128 तक पहुंचाया. KKR के लिए आंद्रे रसल ने सबसे ज्यादा 25 जबकि उमेश ने 18 रन बनाए. RCB के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने चार जबकि आकाश दीप ने तीन विकेट निकाले. जबकि हर्षल पटेल के नाम दो विकेट रहे. जवाब में RCB की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. अनुज रावत बिना खाता खोले जबकि फाफ डु प्लेसिस पांच रन बनाकर आउट हो गए. अच्छी लय में दिख रहे विराट कोहली भी 12 रन ही बना पाए. इसके बाद डेविड विली और शरफेन रदरफोर्ड ने मिलकर RCB की पारी संभाली. इन दोनों ने मिलकर सिर्फ 17 रन तीन विकेट खोने वाली RCB को 62 रन तक पहुंचाया. और फिर इसी टोटल पर विली 18 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से छठे नंबर पर आए शहबाज़ अहमद ने तीन छक्के जड़ते हुए तेजी से 27 रन बनाकर टीम को 101 के टोटल पर पहुंचाया. उनके आउट होने के बाद रदरफोर्ड भी 28 रन बनाकर वापस लौट गए. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने एक छोर संभाला. और वानिंदु हसरंगा के चार रन बनाकर आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए हर्षल पटेल के साथ मिलकर RCB को चार गेंदें बाकी रहते ही जीत दिला दी. कार्तिक 14 जबकि हर्षल 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस मैच के दौरान ट्विटर पर कई सारे हैशटैग्स चले. चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ हैशटैग्स के बारे में. #DineshKarthik दिनेश कार्तिक. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर. पिछले सीज़न तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हैं. RCB ने जब ऑक्शन में DK को खरीदा तो बहुत से क्रिकेट जानकारों ने इस फैसले पर सवाल उठाए. लेकिन इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए DK ने 30 मार्च को RCB को सीज़न 15 की पहली जीत दिला दी. उन्होंने मुश्किल में फंसे मैच को आसानी से निकाल दिया. पारी के आखिरी ओवर में RCB को सात रन चाहिए थे. और कार्तिक ने पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया. कार्तिक की इस पारी पर एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,
'इस आदमी की प्रशंसा करिए. द फिनिशर दिनेश कार्तिक.'
#Russell आंद्रे रसल भी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करते रहे. पहले कमाल की बैटिंग के लिए और बाद में अपनी गेंद पर एक युवा बल्लेबाज़ से दो छक्के खाने के लिए. रसल ने KKR की मुश्किल में फंसी बल्लेबाज़ी के लिए 18 गेंदों पर 25 रन की अहम पारी खेली. जिसमें उन्होंने तीन छक्के भी लगाए. बाद में शहबाज़ अहमद ने रसल से इन छक्कों का बदला लिया. RCB की पारी के 13वें ओवर में रसल ने शाहबाज़ को दो बड़े छक्के लगाए. जिनमें से एक छक्का 91 मीटर का रहा. लेकिन फिर गेंदबाज़ी में ये दिन रसल का नहीं रहा. उन्होंने महज़ 2.2 ओवर में 36 रन खाए. इसके बाद फैंन्स ने सोशल मीडिया पर लगातार इस चीज़ का ज़िक्र किया. एक यूज़र ने लिखा,
'शहबाज़ अहमद ने आंद्र रसेल को 91 मीटर लंबा छक्का मारा.'
#UmeshYadav कोलकाता नाइट राइडर्स के पेसर उमेश यादव की टीम भले ही मैच जीतने से चूक गई, लेकिन उमेश ने लगातार दूसरे मैच में कमाल की गेंदबाज़ी की. पहले मैच में CSK के खिलाफ़ दो विकेट चटकाने के बाद उमेश ने RCB के खिलाफ भी दो विकेट चटकाए. उन्होंने RCB के खिलाफ 16 रन देकर अनुज रावत और विराट कोहली के विकेट लिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उमेश के इस बेमिसाल प्रदर्शन की तारीफ हो रही है. उमेश के एक फैन ने लिखा,
'उमेश की बेहतरीन शुरुआत. वो विकेट चटका रहे हैं और किफायती भी हैं.'
#WaninduHasaranga वानिंदु हसरंगा. IPL के पर्पल कैप होल्डर. RCB की जीत के हीरो. कोलकाता के खिलाफ़ मुकाबले में उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए. जिसमें श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसल और टिम साउदी शामिल रहे. उनके इस कमाल के स्पेल के बाद सोशल मीडिया पर वानिंदु की जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा,
'वानिंदु हसरंगा क्या कमाल के गेंदबाज़ हैं. मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक. चार विकेट हॉल का एक शानदार स्पेल.'
बता दें कि IPL सीज़न 15 का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. 31 मार्च, गुरुवार को होने वाले इस मैच की पूरी कवरेज आपको दी लल्लनटॉप पर मिलेगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement