The Lallantop

बाबर आज़म ने बताया इंडिया को कूटने वाले नवाज़ को प्रमोट करने के पीछे का कारण!

'मेरा तो यही प्लान था.'

Advertisement
post-main-image
बाबर आज़म-मोहम्मद नवाज़

इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान (India vs Pakistan). एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने इंडिया को हरा दिया है. रविवार, 4 सितंबर को सुपर फोर के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने इंडिया को पांच विकेट से हराया. पाकिस्तान के लिए इस जीत के हीरो मोहम्मद नवाज़ रहे. अच्छी गेंदबाजी, फील्डिंग के बाद उन्होंने धुंआधार बैटिंग कर मैच को अपनी टीम की झोली में ड़ाल दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आपको बताएं, बोलिंग ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ पाकिस्तान के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे. और 63 रन पर दो विकेट खो चुकी अपनी टीम को 136 के स्कोर तक ले गए. इस बीच नवाज़ ने ग्राउंड के हर तरफ शॉट्स खेले. उन्होंने 210 के स्ट्राइक रेट से दो छक्के और छह चौके के साथ 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. इससे पहले नवाज़ अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 25 रन देकर सूर्यकुमार यादव का बड़ा विकेट भी निकाल चुके थे.

मैच में इसी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से नवाज़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पोस्ट मैच शो में बात करते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

‘चीजों को सरल रखना चाहते हैं. लाइन और लेंथ जैसी बुनियादी चीजें. कोशिश थी कि एक, दो गेंद को टर्न करवाकर बल्लेबाजों के दिमाग मे संदेह पैदा करूं.’

अपनी बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा,

‘लेग स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे थे. और एक तरफ की बाउंड्री छोटी भी थी. उस वक्त करीब 10 रन हर ओवर में चाहिए थे. मुझे ये क्लियर था कि अगर गेंद मेरी रेंज में है तो मैं शॉट के लिए जाऊंगा. मैंने गेंद को ओवरप्ले करने की कोशिश नहीं की, जोकि आप अक्सर प्रेशर में करते हैं.’

Advertisement

मैन ऑफ द मैच नवाज़ के बाद कप्तान बाबर आज़म ने भी ब्रॉडकास्टर से बात की. अपनी टीम के प्लान पर उन्होंने कहा,

‘हमारी कोशिश इसको सरल रखने की थी. उतार–चढ़ाव आते रहते हैं. पावरप्ले का उन्होंने जिस तरह से इस्तेमाल किया, उनको फायदा हुआ. लेकिन हमारे गेंदबाजों ने वापसी की. बल्लेबाजी में रिज़वान और नवाज़ का प्रदर्शन हमारे लिए टर्निग पॉइंट था. मुझे लगा था कि नवाज़ लेगस्पिनर्स के सामने अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

बता दें, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की थी. टीम इंडिया ने शुरू से ही धमाकेदार अप्रोच रखी. उन्होंने पांच ओवर के भीतर 54 रन जोड़ दिए थे. लेकिन इसके बाद उनके विकेट गिरते रहे. विराट कोहली एक छोर पर टिके रहे, उन्होंने 60 रन की पारी खेली. टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाए.

जवाब में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने बढ़िया पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों में 71 रन बनाए. मोहम्मद नवाज़ के 42 और आसिफ अली के 16 रन की बदौलत टीम ने ये दिलचस्प मुकाबला अपने नाम कर लिया.

बांग्लादेशी टीम 6 साल पहले ऐसे ना नाचती तो ये हार इतना नहीं चुभता

Advertisement