The Lallantop

भारत ने हमें बहुत सही तोहफ़ा... पाकिस्तानी कोच की ये बात सुनी क्या?

इस तोहफ़े के लिए भारत का शुक्रगुज़ार है पाकिस्तान.

Advertisement
post-main-image
राहुल-विराट ने पाकिस्तान को कूट दिया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम.  सोमवार, 11 सितंबर को भारत ने इन्हें वनडे में बहुत बड़ी हार दी. Asia Cup 2023 के सुपर फ़ोर मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया. रिज़र्व डे तक खिंचे इस मैच में पाकिस्तान लगातार बैकफ़ुट पर ही रहा. यह वनडे में ओवरऑल पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी हार थी. और इस हार पर पाकिस्तानी टीम के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने अजब बयान दिया है. ग्रांट ने भारत को शुक्रिया कहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ग्रांट ने इस हार को तोहफ़ा बताते हुए इस व्यवहार के लिए भारत को शुक्रिया कहा. न्यूज़ीलैंड के लिए खेल चुके ग्रांट का मानना है कि भारत के खिलाफ़ मिली ये बड़ी हार, उनकी टीम के लिए वेक अप कॉल जैसी होगी. मैच के बाद ग्रांट ने पत्रकारों से कहा,

'मेरा मानना है कि हम बीते दो दिनों में मिले तोहफ़े के लिए शुक्रगुज़ार हैं. हमें दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स के साथ रोज खेलने को नहीं मिलता. बीते तीन महीनों में हमने एक भी मैच नहीं हारा था. इसलिए यह वक्त पर आया रिमाइंडर था कि हमें हर दिन अच्छा करना होगा, मैदान पर अपना बेस्ट देना होगा, और ये असल में एक तोहफ़ा है कि हमने बीते दो दिनों में ये नहीं किया.'

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान हाल के महीनों में वनडे में सच में बेहतरीन फ़ॉर्म में रहा है. एशिया कप से ठीक पहले ये टीम वर्ल्ड नंबर वन बनी है. और फिर टूर्नामेंट की शुरुआत में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था. पहले ही मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बुरी तरह से धोया था. इसके बाद भारत के खिलाफ़ हुए ग्रुप स्टेज मैच में भी उनके बोलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

पाकिस्तानी बोलर्स ने भारतीय टॉप ऑर्डर को सस्ते में समेट दिया. हालांकि बाद में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने मिलकर टीम को 266 तक पहुंचा दिया था. हालांकि ये मैच बारिश से धुल गया. और फिर पाकिस्तान ने अपने पहले सुपर फ़ोर मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया. लेकिन भारत के खिलाफ़ ये टीम एकदम टच में नहीं दिखी. ग्रांट ने इस पर कहा,

'हम गेम के हर क्षेत्र में हारे. कोई बहाना नहीं है, हम बीते दो दिन अच्छे नहीं थे. यह जाहिर तौर पर कोई सरप्राइज़ नहीं था. सभी ने देखा कि हमारा बोलिंग अटैक कितना अच्छा है और अच्छी टीम्स उस पर काउंटर अटैक करेंगी. हमारी बैटिंग यूनिट ने अच्छा नहीं किया और ये एक पॉज़िटिव साइन है. हमें उन पर पूरा भरोसा है. हमारे सेलेक्शन में निरंतरता है. हमें पता है कि ये सही साबित होंगे.'

Advertisement

बता दें कि लीग मैच में शाहीन की अगुवाई में पाकिस्तानी बोलर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था. लेकिन सुपर फ़ोर मुक़ाबले में इंडियन टॉप ऑर्डर ने अपना बदला ले लिया. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पचासे जड़े, जबकि विराट और केएल राहुल ने बेहतरीन सेंचुरीज़ स्कोर कीं. टीम इंडिया ने अपने 50 ओवर्स में 356 रन बना डाले. और फिर पाकिस्तान को 128 रन पर समेट दिया.

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान एशिया कप मैच में टीम इंडिया जीती, विराट कोहली ने क्यों कहा, थक गया?

Advertisement