The Lallantop

जिस टीम को अपना समझा, उसने ही दिनेश कार्तिक को दिल का ज़ख़्म दे दिया!

दिनेश कार्तिक का ये इशारा धोनी की तरफ तो नहीं?

Advertisement
post-main-image
धोनी और डीके को आखिरी बार टीम इंडिया में 2019 विश्वकप में देखा गया था. फोटो: Reuters
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के पहले ऑक्शन को याद किया है. कार्तिक ने बताया कि किस तरह से उनके होम स्टेट की फ्रेंचाइज़ चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें नहीं खरीदा था, तो उन्हें कितना बड़ा झटका लगा था. 'क्रिकबज़' से लाइव चैट के जरिए बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि अपने होम स्टेट की फ्रेंचाइज़ टीम में धोनी के चुने जाने पर वो सदमे में थे. कार्तिक ने बताया,
''मैंने देखा कि सीएसके ने पहला नाम जिसे खरीदा, वो एमएस धोनी का था. सीएसके ने उन्हें छह करोड़ में खरीदा. वो बिल्कुल मेरे पास ही बैठे थे. उन्होंने मुझे इस बारे में बिल्कुल भी नहीं बताया कि उन्हें सीएसके की टीम खरीदने वाली है. मुझे लगता है कि शायद उन्हें भी नहीं पता होगा, लेकिन ये मेरे दिल पर बहुत बड़ा आघात था.''
साल 2008 में जब पहले सीज़न के लिए नीलामी हुई, तो कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा था. दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के स्टार क्रिकेटर थे. लेकिन सीएसके ने उन पर दांव नहीं लगाया. कार्तिक को छोड़कर उनके स्टेट के खिलाड़ी मुरली विजय और रविचन्द्रन अश्विन भी सीएसके के लिए खेले हैं. लेकिन कार्तिक को कभी ये मौका नहीं मिला. 13 साल बाद भी CSK के इंतज़ार में हैं कार्तिक कार्तिक ने सीएसके द्वारा खुद के नहीं खरीदे जाने पर कहा,
''पहले सीज़न नहीं खरीदे जाने पर मुझे लगा कि शायद ये मुझे बाद में खरीदेंगे. लेकिन देखते-देखते 13 साल गुज़र गए और मैं आज भी सीएसके से उस कॉल के इंतज़ार में हूं.''
जब कार्तिक को दिल्ली की टीम ने खरीदा साल 2008 में सीएसके ने कार्तिक पर दांव नहीं लगाया. तब की दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने कार्तिक को खरीदा था. उसके बाद से कार्तिक पंजाब, मुंबई, बैंगलोर, गुजरात और केकेआर जैसी फ्रेंचाइज़ के लिए खेल चुके हैं. तमिलनाडु में जन्मे टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक 2004 से भारतीय टीम के साथ हैं. लेकिन वो कभी भी टीम इंडिया के फर्स्ट-चॉइस विकेटकीपर नहीं रहे. उनका नंबर हमेशा धोनी के बाद ही आया. जब कभी धोनी टीम से बाहर या रेस्ट पर होते थे, तब ही कार्तिक को जिम्मेदारी सौंपी गई. कुछ समय के लिए उन्हें सिर्फ स्पेशलिस्ट बैट्समेन के रूप में भी खेलाया गया. लेकिन अब तो भारतीय टीम में भी उनकी वापसी मुश्किल दिखती है.
युवराज सिंह को लगता है कि धोनी के पसंदीदा क्रिकेटर थे सुरेश रैना! 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement