The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

17 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर आई चिंता बढ़ाने वाली खबर

विश्वकप के लिए गईं छह श्रीलंकाई महिला खिलाड़ी भी कोविड पॉज़ीटिव.

post-main-image
भारतीय टेस्ट टीम और उसके कप्तान विराट कोहली (पीटीआई फोटो)
17 दिसंबर से भारत का साउथ अफ्रीकी दौरा शुरू होने जा रहा है. लेकिन दौरे से पहले एक बार फिर से क्रिकेट पर कोविड का खतरा मंडराने लगा है. साउथ अफ्रीका और निथरलैंड्स के बीच चल रही वनडे सीरीज़ को बीच में ही रोक दिया गया है. वहीं साउथ अफ्रीका के पड़ोसी देश ज़िम्बाब्वे में हो रहे महिलाओं के वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स को भी रद्द कर दिया गया है. हाल में ही ताज़ा अपडेट मिला है कि ज़िम्बाबवे में हो रहे क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने गईं छह श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर्स कोविड पॉज़ीटिव पाईं गई हैं. ऐसे में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे पर भी शंका के बादल छा गए हैं. कोरोना के बढ़ते केसों के बाद BCCI का कहना है कि वो इस मुद्दे को लेकर लगातार साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा में बना हुआ है. जबकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज़ को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. हाल में ही साउथ अफ्रीका में कोविड का एक नया वैरियंट पाया गया है जिसे लेकर काफी उथल-पुथल मच गई है. यूनाइटेड किंग्डम (UK) और अमेरिका संग कई देशो ने साउथ अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. BCCI ने भी इसे लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. हालांकि बोर्ड ने साउथ अफ्रीका में खेली जा रही इंडिया 'ए' और साउथ अफ्रीका 'ए' की सीरीज़ को अभी रद्द नहीं किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा,
'हम लगातार क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के साथ संपर्क में बने हुए हैं और साथ ही वहां के हालात पर नज़र रखे हुए हैं. खिलाडियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है और हम उसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे.'
  भारत की 'ए' टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां उसे अफ्रीकी टीम के साथ चार दिन वाले तीन अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने हैं. यह दौरा 23 नवंबर से शुरू हो गया है. भारत की ए टीम के बाद भारतीय टीम का दौरा 17 दिसंबर से शुरू होना है. टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी.