The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पिच नहीं...रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की हार की असली वजह बता दी

हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नज़र आए.

post-main-image
रोहित हुए गुस्सा! (AP)

वेस्टइंडीज़ ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज़ ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है. ओबेद मैकॉय ने शानदार गेंदबाज़ी कर भारतीय टीम को महज़ 138 रनों पर रोक दिया. इसके बाद कैरिबियन टीम ने 4 गेंद रहते ही मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.

इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नज़र आए. उन्होंने टीम की बल्लेबाज़ी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. रोहित के मुताबिक पिच में कोई खराबी नहीं रहने के बावजूद भी भारतीय बैटर्स ने निराश किया.

#बल्लेबाज़ों को ठहराया दोषी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी लेकिन हम ठीक तरीके से बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए. रोहित ने कहा,

‘हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की और पर्याप्त रन नहीं बनाए. पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन हम खुद बेहतर खेल नहीं दिखा पाए. मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर हम एक बैटिंग यूनिट के रूप में कुछ नया करना चाह रहे हैं तो कभी-कभी कुछ ग़लत भी हो सकता है. हम अपनी गलतियों से सबक लेंगे और उनमें सुधार करेंगे.’

ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर कुमार का ये RECORD अब जॉस बटलर को डराता रहेगा!

#आवेश का किया बचाव

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन बचाने थे लेकिन आवेश खान उसका बचाव नहीं कर पाए. भुवनेश्वर कुमार का ओवर रहने के बावजूद आवेश खान को आखिरी ओवर दिए जाने के फैसले का रोहित ने बचाव किया. रोहित ने कहा,

‘मैं आवेश को आखिरी ओवर करने का मौक़ा देना चाहता था. भले ही हमारे पास भुवनेश्वर कुमार के ओवर बचे थे, लेकिन अगर आप आवेश या अर्शदीप को मौक़ा नहीं देंगे, तो वे पूरी तरह से निखर नहीं पाएंगे. उन्होंने IPL में ऐसा किया भी है. यह बस एक ख़राब मैच है लेकिन हमें पैनिक नहीं होना है. मुझे इस टीम पर गर्व है. मैं गेंदबाज़ी से बेहद खुश हूं लेकिन बल्लेबाज़ी में हमें कुछ चीज़ें ठीक करनी होंगी.’

ये भी पढ़ें- आवेश खान का डेब्यू देख सोशल मीडिया पर फैन्स गुस्सा क्यों हो गए?

#INDvsWI मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ के लिए मैकॉय ने 6 और होल्डर ने 2 विकेट हासिल किया.

जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 4 गेंद रहते ही 5 विकेट से मैच को जीत लिया. टीम के लिए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 और डेवन थॉमस ने 31 रन बनाए. भारत के लिए 5 गेंदबाज़ों ने 1-1 विकेट हासिल किया. दोनों टीमों के बीच तीसरा T20 मुकाबला मंगलवार, 2 अगस्त को खेला जाएगा.

वीडियोः मोहम्मद रिज़वान को मिल रहे मौकों पर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल खोल दी