The Lallantop

न्यूजीलैंड के खि‍लाफ ODI में भी ईशान किशन की होगी वापसी! अब किसका कटेगा पत्ता?

झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में महज 33 बॉल्स पर सेंचुरी लगाकर Ishan Kishan ने सिलेक्टर्स को ODI में भी उन्हें पहली पसंद मानने को विवश कर दिया है. खबर है कि न्यूजीलैंड सीरीज में ही वह ODI टीम में भी वापसी कर सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में महज 33 बॉल्स पर सेंचुरी लगाकर सिलेक्टर्स को प्रभावित कर दिया है. (फोटो-PTI)

ईशान किशन (Ishan Kishan) के‍ लिए पिछला एक महीना किसी सपने से कम नहीं रहा है. पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी अगुवाई में झारखंड चैंपियन बना. फिर T20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन हुआ. अब खबर है कि उनकी ODI में भी वापसी हो सकती है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ODI में भी टीम इंडिया में बड़े फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं. विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है. चयन समिति से जुड़े सूत्रों ने बताया कि टीम मैनेजमेंट घर पर होने वाली 2025–26 सीजन की आखिरी सीरीज से पहले फॉर्म और टीम बैलेंस को प्राथमिकता देना चाहता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
11 जनवरी से है न्यूजीलैंड सीरीज 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 से 18 जनवरी के बीच खेली जाएगी. BCCI जल्द ही टीम का एलान कर सकता है. ऐसे में अगर पंत बाहर होते हैं तो ईशान किशन की ODI टीम में भी वापसी हो सकती है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स को खूब प्रभावित किया है. ईशान के अलावा जितेश शर्मा, संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर्स के नामों पर भी विचार किया जा सकता है. हालांकि, आखिरी फैसला सिलेक्टर्स को ही लेना है.

ऋषभ पंत ने भारत के लिए आखिरी वनडे 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. पंत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में खत्म हुई वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. अब खबर है कि सिलेक्टर्स न्यूजीलैंड सीरीज के लिए आगे बढ़ने का मन बना चुके हैं. पंत की गैरमौजूदगी में ईशान दो साल से ज्यादा समय बाद वनडे टीम में लौट सकते हैं. ईशान ने आखिरी बार 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : गंभीर की नौकरी खतरे में है? BCCI सचिव ने सच बता दिया

टॉप फॉर्म में हैं ईशान 

ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाए और झारखंड को उसका पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ा था. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया है. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में शतक ठोक दिया, जो किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज लिस्ट-ए शतक रहा. यही कारण है कि T20 के बाद ODI में भी ईशान ने सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

गिल की बतौर कप्तान वापसी भी तय

वहीं, शुभमन गिल की वनडे में बतौर कप्तान वापसी भी तय मानी जा रही है. गर्दन की चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर थे. लेकिन, अब फिट होकर लौट रहे हैं. हालांकि, उपकप्तान श्रेयस अय्यर की उपलब्धता पर अब भी संशय बरकरार है. उन्हें अब तक पूरी तरह फिट घोषित नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल ने टीम की अगुवाई की थी. उनकी अगुवाई में टीम ने 2–1 से सीरीज जीती थी. इस सीरीज में विराट कोहली बहुत अहम रहे थे. उन्होंने तीन मैचों में दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई थी. इन दिनों वो भी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते नज़र आ रहे हैं. इस टीम की अगुवाई ऋषभ पंत ही कर रहे हैं. हालांकि, उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शुरुआती दो मैचों में उन्होंने 5 और 70 रन बनाए हैं. अगर वह न्यूजीलैंड सीरीज में बाहर होते हैं तो ये उनके ODI करियर में एक अस्थायी विराम की तरह होगा. 

Advertisement

वीडियो: दो साल से टीम से बाहर, फिर अचानक T20 World Cup टीम में कैसे चुने गए ईशान किशन?

Advertisement