खबरों का बाज़ार गर्म है कि Rajkumar Hirani जल्द ही 3 Idiots के सीक्वल पर काम शुरू करने वाले हैं. फिल्म को 4 Idiots नाम से प्रोजेक्ट किया जा रहा है. चर्चा है कि इसमें फिल्म की ओरिजिनल कास्ट की वापसी होगी. मगर ताज़ा रिपोर्ट ने फैंस को चौंकाकर रख दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स ने Aamir Khan, R. Madhavan और Sharman Joshi को इस मूवी के लिए कभी अप्रोच ही नहीं किया. ऐसे में फैंस आशंका जता रहे हैं कि हीरानी सीक्वल में इन तीनों एक्टर्स को कास्ट नहीं करेंगे.
आमिर खान के साथ खेला हुआ, सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से पत्ता कट गया!
ये आमिर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. अब इसका सीक्वल बन रहा है और आमिर को भनक तक नहीं पड़ी.
.webp?width=360)

बॉलीवुड हंगामा ने '4 इडियट्स' को लेकर आर. माधवन से बात की थी. एक्टर ने बताया कि उन्हें इस मूवी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. उल्टा उन्होंने इस फैसले को बेवकूफ़ाना तक बता दिया है. माधवन के मुताबिक,
"3 इडियट्स का सीक्वल सुनने में अच्छा लगता है. लेकिन असल में ये थोड़ा मुश्किल काम है. अब हम तीनों- आमिर खान, शरमन जोशी और मैं, पहले से काफी बड़े हो गए हैं. ऐसे में कहानी आगे कैसे बढ़ेगी? हम अब क्या कर रहे होंगे? ये सोचने वाली बात है लेकिन इससे अच्छी फिल्म बना पाना मुश्किल है. मैं राजू हीरानी के साथ फिर से काम करना चाहूंगा. लेकिन 3 इडियट्स का सीक्वल बनाना? मुझे लगता है कि वो थोड़ा बेवकूफ़ाना होगा.”
आमिर का भी इस मुद्दे पर कुछ ऐसा ही रुख रहा. वो कहते हैं,
"उस फिल्म को बनाते समय हमें बहुत मज़ा आया था. मेरा किरदार रैंचो, मेरे अब तक के सबसे पॉपुलर रोल्स में से एक है. लोग आज भी रैंचो के बारे में बात करते हैं. इसलिए हां, मैं इसका सीक्वल करना चाहूंगा. लेकिन अभी तक किसी ने मुझे इसके लिए अप्रोच नहीं किया है.”
जहां तक शरमन जोशी की बात है, मेकर्स ने उन्हें भी इस फिल्म को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में उन्होंने बताया,
"कई बार ऐसा सुनने में आया है कि 3 इडियट्स का सीक्वल बन रहा है. पिछली बार जब ऐसी खबर आई थी, तो वो सिर्फ एक ऐड कैंपेन के लिए था. उम्मीद है कि इस बार खबर सच हो. लेकिन मुझे इस मूवी को लेकर किसी ने इन्फॉर्म नहीं किया है."
बताया जा रहा था कि हीरानी इस फिल्म की कहानी को कंटिन्यूटी में रखने वाले हैं. दावा तो ये भी किया गया कि इसमें ओरिजनल किरदार ही रहेंगे, बस कहानी 15 साल आगे बढ़ जाएगी. मगर आमिर, माधवन और शरमन की बात जानकर इस सीक्वल पर तलवार लटकती नज़र आ रही है. अब यहां से बस दो तरह की संभावना ही नज़र आ रही हैं. पहली ये कि '3 इडियट्स' का सीक्वल महज हवा-हवाई खबर है. दूसरा ये कि हीरानी इसे इन तीनों लीड एक्टर्स के बिना ही बनाने वाले हैं. दोनों ही केस में फैंस की उम्मीद पर पानी फिर सकता है.
वीडियो: ऋतिक रोशन ने बताया किन फिल्मों को रिजेक्ट करने का उन्हें बेहद अफसोस है











.webp)



.webp)


.webp)



