The Lallantop

'पायक्रॉफ्ट की जगह मैं होता तो पाकिस्तान माफी मांगता', अश्विन ने क्यों कह दी ये बात?

भारत के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को दो ईमेल भेजे थे. उसने पहले पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने का अनुरोध किया और फिर उन्हें अपने मैचों से बाहर करने की मांग की. ICC ने हालांकि दोनों ही मांगों को खारिज कर दिया.

Advertisement
post-main-image
अश्विन ने पाकिस्तानी टीम को जमकर सुनाया. (Photo-PTI)

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हैंडशेक विवाद के बाद  एंडी पायक्रॉफ्ट काफी चर्चा में आ गए हैं. पाकिस्तान भारतीय खिलाड़ियों का तो कुछ नहीं बिगाड़ पाया लेकिन बिना मतलब ही उन्होंने एंडी पायक्राफ्ट (Andy Pycroft) को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पाकिस्तान की इस हरकत से भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन काफी नाराज है. उन्हें लगता है कि एंडी पायक्राफ्ट ने तो पाकिस्तान को शर्मसार होने से बचाया. पाकिस्तान उल्टा उनके पीछे पड़ गया है. अगर वो पायक्राफ्ट की जगह होते तो पाकिस्तान माफी मांग रहा होता.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अश्विन ने किया पायक्रॉफ्ट का समर्थन

रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने के विवाद के बीच मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट का समर्थन किया.  अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा,

एंडी पायक्रॉफ्ट ने वास्तव में सबको घटिया तमाशा देखने से बचा दिया. भारत ने मैच रेफरी को पहले ही बता दिया था कि यह हमारा फैसला है और हम इसका पालन करेंगे. बस. इतना सारा तमाशा करने के बाद आप (पाकिस्तान) मैच हार गए. तो फिर आप किस बात की शिकायत कर रहे हैं.

Advertisement

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा,

पायक्रॉफ्ट वह कोई स्कूल टीचर नहीं है. वह कोई प्रिंसिपल नहीं है. वह जाकर सूर्या को यह नहीं कह सकते थे कि आओ हाथ मिलाओ. यह उनका काम नहीं है. आख़िर पायक्रॉफ्ट की क्या गलती है.

भारत का पक्ष साफ था

अश्विन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी बस अपने बोर्ड के निर्देशों का पालन कर रहे थे.  पायक्रॉफ्ट को जो सूचना दी गई थी वह साफ थी. उन्होंने पाकिस्तान की माफी मांगने की मांग पर भी कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा,

Advertisement

चाहे वह कोई कॉर्पोरेट ऑफिस हो, सरकारी फर्म हो या क्रिकेट टीम. जब कोई निर्देश होता है, तो आप उसका पालन करते हैं. हमारे खिलाड़ी स्पष्ट थे, वे भारत का प्रतिनिधित्व करने आए थे, और उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन किया, क्रिकेटरों ने भी अपना रुख़ ज़ाहिर किया. उन्होंने कहा कि हम हाथ नहीं मिलाना चाहते, यही हमारा पक्ष है. मामला यहीं खत्म हो जाना चाहिए.

अश्विन ने पाकिस्तान को लताड़ा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया था कि वो यूएई के खिलाफ मैच खेलने इसलिए गए क्योंकि एंडी पायक्रॉफ्ट ने उनसे माफी मांगी. ऐसा न होता तो वो अपनी टीम को एशिया कप का वो मैच नहीं खेलने देते. अश्विन ने इसके लिए भी पाकिस्तानी बोर्ड को सुनाया. उन्होंने कहा,

आपने भारत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, और जब मामला शांत हुआ, तो आप कह रहे हैं कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी? अगर मैं एंडी पायक्रॉफ्ट होता, तो आप मुझसे माफ़ी मांग रहे होते, मैं माफी भी किस बात के लिए मांगता? मुझे अफसोस है कि सूर्यकुमार यादव ने आपसे हाथ नहीं मिलाया? सच में? आप इसी माफी की उम्मीद करते हैं? अगर मैं एंडी पायक्रॉफ्ट होता, तो आप मुझसे माफ़ी मांगते. मैं किस बात के लिए माफी मांगता.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दो ईमेल भेजे थे. उसने पहले पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने का अनुरोध किया और फिर उन्हें अपने मैचों से बाहर करने की मांग की. आईसीसी में हालांकि दोनों ही मांगों को खारिज कर दिया. यहां तक की भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले के लिए भी पायक्रॉफ्ट को ही मैच रैफरी रखा है.

वीडियो: सुपर-4 मैच में भारत-पाकिस्तान के कप्तान हाथ मिलाएंगे या नहीं? सूर्यकुमार यादव ने ये जवाब दिया

Advertisement