The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Paris St Germain and France forward Ousmane Dembele wins 2025 Ballon d Or full award list

फ्रांस के उस्मान डेम्बेले ने जीता Ballon d'Or, महिला फुटबॉलर बोनमती ने की मेसी की बराबरी

उस्मान डेम्बेले ने इस सीजन में PSG के लिए 53 मैचों में 35 गोल और 16 असिस्ट किए. डेम्बेले से पहले साल 2022 में उनके ही देश के करीम बेंजेमा ने ये अवॉर्ड जीता था.

Advertisement
Ballon d'or, football news, sports news
बैलन डी'ओर 2025 के विजेता. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
23 सितंबर 2025 (Published: 08:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

22 सितंबर की देर रात बैलन डी'ओर अवॉर्ड दिए गए. साल 2025 के लिए कई खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया था. पुरुषों में ये अवॉर्ड पीएसजी और फ्रांस के फॉरवर्ड खिलाड़ी उस्मान डेम्बेले (Ousmane Dembele) ने जीता. उनके अलावा इस साल रेस में बार्सिलोना के 'वंडर किड' कहे जाने वाले लामिन यामल भी शामिल थे. हालांकि डेम्बेले ने उन्हें पछाड़ दिया. डेम्बेले ने पीएसजी को चैंपियंस लीग जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं महिलाओं में स्पेन और बार्सिलोना की आइताना बोनमती को महिला बैलन डी'ओर मिला. इसके साथ ही आइताना लगातार तीसरी बार बैलन डी'ओर जीतने वाली तीसरी फुटबॉलर बनीं.

अवॉर्ड मिलने पर भावुक हो गए डेम्बेले

डेम्बेले ने इस सीजन में PSG के लिए 53 मैचों में 35 गोल और 16 असिस्ट किए. डेम्बेले से पहले साल 2022 में उनके ही देश के करीम बेंजेमा ने ये अवॉर्ड जीता था. उनकी टीम के कई साथी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे और विजेता के नाम का एलान होते ही अपने साथी को चीयर करने लगे. डेम्बेले ने अपने करियर में पहली बार यह सम्मान हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने ट्रॉफी को चूमा और भाषण के दौरान भावुक हो गए.

अवॉर्ड जीतने के बाद डेम्बेले ने स्टेज पर कहा,

मैंने अभी जो अनुभव किया है, वह असाधारण है, मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं हैं, पीएसजी के साथ जो हुआ. मैं थोड़ा तनाव महसूस कर रहा हूं, यह ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है, और फुटबॉल के दिग्गज रोनाल्डिन्हो द्वारा इसे मुझे दिया जाना शानदार है.

उन्होंने अपने क्लब को शुक्रिया करते हुए कहा,

मैं पीएसजी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने 2023 में मुझे अपने साथ जोड़ा. यह एक अद्भुत परिवार है. नासिर (अल-खेलाईफी) मेरे लिए पिता समान हैं. मैं सभी स्टाफ और कोच का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे साथ शानदार व्यवहार किया है. वह भी मेरे पिता समान हैं. और मेरे सभी साथियों के भी.

बोनमती ने भी रचा इतिहास

महिला वर्ग की विजेता बोनमाती स्पेन और बार्सिलोना के साथ यूरो फाइनल और चैंपियंस लीग फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि न ही उनके क्लब को ट्रॉफी मिली और न ही उनके देश को. बोनमती महिलाओं में लगातार तीन बार गोल्डन बॉल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. वहीं फुटबॉल की दुनिया में बोनमती से पहले केवल लियोनेल मेसी और मिकेल प्लेटिनी ही ऐसा कर पाए हैं.

बैलन डी'ओर 2025 की अवॉर्ड लिस्ट

मेंस क्लब ऑफ इयर पीएसजी (PSG)
वुमेंस क्लब ऑफ इयर: आर्सेनल (Arsenal)
मेंस कोच ऑफ इयर: लुइस एनरिके (Luis Enrique)
महिलाओं का कोच ऑफ इयर: सारिना विगमैन (Sarina Wiegman)
मेंस स्ट्राइकर ऑफ इयर: विक्टर ज्योकेरेस (Viktor Gyokeres)
महिलाओं की स्ट्राइकर ऑफ इयर: ईवा पायोर (Ewa Pajor)
मेंस का गोलकीपर ऑफ इयर: जियानलुइगी डोनारुम्मा (Gianluigi Donnarumma)
महिलाओं की गोलकीपर ऑफ इयर: हन्ना हैम्पटन (Hannah Hampton)
बेस्ट युवा पुरुष खिलाड़ी: लामिन यामाल (Lamine Yamal)
बेस्ट युवा महिला खिलाड़ी: विकी लोपेज़ (Vicky Lopez)

वीडियो: ‘गन सेलिब्रेशन’ करके फरहान ने दिया पाकिस्तानी होने का सबूत, लोगों ने भी जमकर लताड़ा

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()