The Lallantop

रोहित शर्मा के टीम में नहीं होने को लेकर उठ रहे सवालों पर राहुल द्रविड़ ने किया पलटवार!

रोहित शर्मा को आराम दिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों का टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने अंदाज में दिया जवाब.

Advertisement
post-main-image
रोहित के बचाव में उतर द्रविड़ (PTI)

IPL 2022 की समाप्ति के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो गई है. कई प्रमुख टीमें बाइलेट्रल सीरीज़ में हिस्सा ले रही है. जिस कड़ी में अब टीम इंडिया भी शामिल होने जा रही है. गुरुवार, 9 जून से 5 मैच की टी20 सीरीज में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका की टीम से होगा. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है.

जिसके बाद टीम की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर ये सीरीज़ काफी अहम मानी जा रही है. ऐसे में इन खिलाड़ियों खासकर रोहित शर्मा को आराम दिए जाने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जिसका जवाब टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने अंदाज में दिया है.

Advertisement
हर सीरीज में नहीं खेल सकते 

पहले T20 मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ से रोहित को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि  क्या नियमित कप्तान को समय-समय पर आराम देना मुश्किल है? जिसका जवाब देते हुए द्रविड़ ने कहा कि ये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. द्रविड़ ने कहा,

‘यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. रोहित शर्मा हमारे तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. किसी भी खिलाड़ी से हर समय उपलब्ध रहने की उम्मीद करना नाइंसाफी होगी. कई बार हमें अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देना पड़ता है. बिजी शेड्यूल के कारण हमें यह समझना होगा कि कई बार हमें अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देने की जरूरत होती है. हम हर समय अपनी सबसे मजबूत टीम को मैदान में नहीं उतार पाएंगे. इससे युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलता है. साथ ही यह हमें अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का भी मौका देता है.’

Advertisement

द्रविड़ ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ बचे एकमात्र मुकाबले के लिए वो अपनी सबसे मजबूत टीम को साथ ले जाना चाहते हैं. द्रविड़ ने आगे कहा,

‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि सभी खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट से पहले फिट रहें और उस समय अपने बेस्ट शेप में हों. हमें इंग्लैंड में पिछले साल का बचा हुआ टेस्ट मैच भी खेलना है और इसलिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास बेस्ट टीम हो.’

वर्कलोड मैनेज करने को दिया आराम

टीम के प्रमुख खिलाड़ी रेगुलर क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर IPL तक वो लगातार क्रिकेट खेलते रहे. इस कारण वर्क लोड मैनेज करने के लिए BCCI ने कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से आराम दिया है.

Advertisement

कैप्टन हार्दिक पांड्या बनेंगे रोहित की कप्तानी के लिए खतरा?

Advertisement