The Lallantop

मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका के साथ श्रीलंका वाला कांड कर दिया!

IND vs SA दूसरे टेस्ट में Mohammed Siraj ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर का धाराशायी कर दिया. और इसमें उन्हें साथ मिला है Jasprit Bumrah का.

Advertisement
post-main-image
सिराज का कहर (PTI)

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है. जहां मैच की शुरुआत में ही इंडियन पेसर्स ने कहर ढा दिया. खासकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर का धाराशायी कर दिया. और इसमें उन्हें साथ मिला है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का. सेंचुरियन टेस्ट में करारी हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में मात्र 55 रनों पर ढेर कर दिया. 

Advertisement

दरअसल मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. लेकिन ये फैसला तुरंत ही गलत साबित होने लगा. सिराज ने अपने पहले स्पेल में ही छह प्लेयर्स को पवेलियन भेज दिया. मोहम्मद सिराज ने डेविड बेडिंघम, टोनी डी जॉर्जी, डीन एल्गर, काइल वेरियन, मार्को येनसन और ऐडन मार्करम को भी पवेलियन भेजा. सिराज ने 9 ओवर में केवल 15 रन देकर छह विकेट लिए. मज़ेदार बात यह है कि मोहम्मद सिराज ने लगातार नौ ओवर फेंके. वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले. 

Advertisement
मुकेश कुमार को मिली जगह 

दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है. उन्हें रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में मौका मिला है. जडेजा पहले टेस्ट में इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे. जबकि फास्ट बॉलर मुकेश कुमार को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. टीम के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स मौका मिला है. वहीं चोटिल तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी की जगह लुंगी एनगिडी को शामिल किया गया है. जबकि कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को मौका मिला है.

टीम इंडिया की प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: 

डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर.

Advertisement

वीडियो: रोहित शर्मा एंड कंपनी के बारे में ये क्या कह गए पूर्व टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर!

Advertisement