The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

23 की उम्र में शुभमन के वो 6 कारनामे जो 30 में भी हर कोई ना कर पाए!

शुभमन गिल बता रहे हैं कुछ बड़ा आने वाला है.

post-main-image
शुभमन गिल. फोटो: PTI

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की T20 सीरीज़ के आखिरी मैच में शुभमन गिल छाए रहे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने नाबाद 126 रन की पारी खेली. इस पारी के बाद शुभमन के नाम के साथ कई ऐसे स्टैट्स जुड़ गए हैं, जो इतनी कम उम्र में बड़े से बड़े क्रिकेटर नहीं कर पाए. शुभमन गिल की बात करें तो वो अभी महज़ 23 साल के हैं. लेकिन उनके छोटे से क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स शामिल हो गए हैं. आइये बताते हैं. 

23 की उम्र में शुभमन के वो 6 कारनामे में जो 30 में भी हर कोई ना कर पाए!

इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल:

- वनडे, टेस्ट और T20I तीनों फॉर्मेट में शतक.
- वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाला सबसे युवा बल्लबाज़.
- वनडे, T20I और टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाला बल्लेबाज़.
- T20I क्रिकेट में शतक बनाने वाला सबसे युवा बल्लेबाज़.
- T20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर.
- तीन मैच की वनडे सीरीज़ में सबसे अधिक रन.

है ना ये कमाल, शुभमन गिल महज़ 23 साल के हैं. लेकिन उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के ऐसे कई रिकॉड्स जुड़ गए हैं. शुभमन ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 21 वनडे और छह T20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में शुभमन ने 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में शुभमन ने 73.76 की औसत से 1254 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम चार शतक और पांच अर्धशतक हैं. वहीं अगर बात T20I की करें तो शुभमन ने इस फॉर्मेट में 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक शामिल है. 

यानी शुभमन जिस भी फॉर्मेट में खेल रहे हैं, धुआं उड़ाए हुए हैं. 

मैच में क्या हुआ? 

मैच की बात करें तो तीसरे T20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए. भारत के लिए शुभमन ने 126, राहुल त्रिपाठी ने 44, सूर्या ने 24 और हार्दिक ने 30 रन बनाए. भारत के इस विशाल स्कोर के जवाब में किवी टीम की हालत शुरुआत से ही खराब हो गई. टीम ने पहले तीन ओवर में ही चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद भी लगातार विकेट्स गिरते रहे और पूरी मेहमान टीम 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. 

भारत के लिए गेंदबाज़ी में कप्तान हार्दिक पंड्या ने चार, अर्शदीप, उमरान और शिवम मावी ने 2-2 विकेट्स चटकाए. 

वीडियो: Ind vs Pak हुआ तो पाकिस्तान भारत को हरा देगा?