इंडियन ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) दूसरे टेस्ट में शानदार बैटिंग की. मैच के पहले दिन यशस्वी ने ना सिर्फ इंग्लिश बॉलर्स का डटकर सामना किया, बल्कि वो नाबाद भी लौटे. यशस्वी ने मैच के पहले दिन ही 179 रन की नाबाद पारी खेली. जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर फैन्स तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इसमें एक नाम पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) का भी है. उन्होंने इंडियन ओपनर की तुलना सर डॉन ब्रैडमैन से कर दी.
यशस्वी को उससे भी बेहतर बताया, जिसकी सचिन से तुलना होती थी, इतनी बड़ी बात पहले न सुनी
Yashasvi jaiswal ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कमाल की बैटिंग की. जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर ने उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के एक महान क्रिकेटर से की है.
.webp?width=360)
आकाश चोपड़ा ने यशस्वी की पारी की जमकर सराहना की और एक आंकड़ा बताते हुए उन्हें सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर करार दिया. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
“यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी को काफी सम्मान दिया. इंग्लैंड के स्पिनर जब आए तो उन्होंने पहले ओवर में दो चौके लगाए. उन्होंने दिखाया कि ये खिलाड़ी इतना खास क्यों है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 या अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के लिए अर्धशतक को शतक में बदलने की उनकी क्षमता 73 फीसदी है. वो इस समय सर डॉन ब्रैडमैन से भी ऊपर हैं. वो बिल्कुल कमाल के हैं.”
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का...सस्ते में निपटे हिटमैन तो गुस्साए फ़ैन्स को मिला केपी का साथ!
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो मैच के पहले दिन उन्होंने अपनी शानदार पारी के दौरान 257 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 17 चौके और पांच छक्के लगाए. दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी पारी के लेकर बात करते हुए यशस्वी ने कहा,
“मैं सेशन के मुताबिक खेलना चाहता था. जब इंग्लैंड के गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैं उनके स्पैल को खेलने की ओर देख रहा था. शुरू में विकेट स्पिन और बाउंस था. हालांकि, मेरा इरादा ढीली गेंद पर शॉट मारना और अंत तक खेलने का था.”
मैच की बात करें दूसरे दिन भारतीय पारी 396 रन पर सिमट गई. यशस्वी जयसवाल ने 209 रन की पारी खेली. ये उनके करियर की पहली डबल सेंचुरी रही. यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई और बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया. यहां तक कि कोई और प्लेयर हाफ सेंचुरी तक नहीं लगा पाया. कप्तान रोहित शर्मा ने 14 जबकि शुभमन गिल ने 34 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 27, रजत पाटीदार ने 32, अक्षर पटेल ने 27, अश्विन ने 20 और श्रीकर भरत ने 17 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए.
वीडियो: Rohit Sharma और मैनेजमेंट ने Sarfaraz Khan को रखा बाहर, फ़ैन्स बोले...