The Lallantop

वाशिंगटन सुंदर के पिता ने पॉइंट के साथ कायदे की बात कही है!

टेलेंडर्स पर क्या बोले वाशिंगटन सुंदर के पिता?

Advertisement
post-main-image
वाशिंगटन सुंदर. फोटो: Washington Social Media
टीम इंडिया के युवा ऑल-राउंडर वाशिंगटन सुंदर. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में बेहतरीन खेल दिखाया. खासकर अपनी बल्लेबाज़ी से वाशिंगटन ने सबको प्रभावित किया है. लेकिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट सीरीज़ में वो दो बार अपना शतक पूरा करने से चूक गए.
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में जहां टीम इंडिया के ज़्यादातर बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि बीते दिन सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में तो वो अपने शतक से महज़ चार रन से चूक गए. 96 रन बनाने के बाद किसी भी टेलएंडर ने उनका साथ नहीं दिया और एक के बाद एक आठवां, नौवां और दसवां विकेट गिरा और सुंदर शतक पूरा नहीं कर सके.
साथी खिलाड़ियों की गलती से शतक चूकने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने खूब सारे मीम्स शेयर किए. जिसमें कहा गया कि वाशिंगटन के शतक चूकने के बाद अब वाशिंगटन के पिता अक्षर, सिराज और इशांत को नहीं छोड़ेंगे.
टीम इंडिया की जीत और अपने बेटे के शतक चूकने के बाद वाशिंगटन सुंदर के पिता एम. सुंदर का रिएक्शन भी आ गया है. IANS से बात करते हुए एम. सु्ंदर ने कहा कि टेलेंडर्स ने जुझारूपन नहीं दिखाया. ये निराश करने वाला है.
Washington Ind Vs Eng
वाशिंगटन सुंदर. फोटो: AP

पूरी बातचीत में एम. सुंदर ने कहा,
''मुझे समझ नहीं आ रहा कि वाशिंगटन की बैटिंग को लेकर लोग इतना हैरान क्यों हैं. वो नई गेंद को भी खेल सकता है. लेकिन टीम मैनेजमेंट का उनके लिए जो भी रोल होगा, हम उसके लिए तैयार हैं.''
वाशिंगटन सुंदर के पिता ने आगे कहा,
''मैं जिस चीज़ से निराश हूं वो है टेलेंडर्स का प्रदर्शन. वे कुछ समय के लिए भी नहीं रुक सके. सोचिए भारत खेल रहा हो और 10 रनों की ज़रूरत होती. तो ऐसे में ये एक बड़ी गलती है या नहीं? लाखों युवा इन खिलाड़ियों को देखते हैं ऐसे में वो इन टेलेंडर्स से क्या सीखेंगे.''
सुंदर के पिता ने आगे कहा,
''ये तकनीक या स्किल्स के बारे में नहीं है. बात सिर्फ थोड़ा सा साहस दिखाने की थी. इंग्लैंड के खिलाड़ी थके हुए थे, स्टोक्स भी 123-126 की स्पीड से गेंदबाज़ी कर रहे थे. वो बहुत ज़्यादा तेज़ नहीं थे.''
वाशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में भी मौका मिला था. और अब इंग्लैंड के खिलाफ बेमिसाल प्रदर्शन के साथ उन्होंने सबको प्रभावित किया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement