The Lallantop

राहुल-यशस्वी की तारीफ में मांजरेकर ने बिना बात कोहली को घसीटा, फैन्स ने छिछालेदर कर दी

IND vs ENG पहले टेस्ट में KL Rahul और Yashasvi Jaiswal ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान संजय मांजरेकर ने दोनों की तारीफ की और उन्होंने बिना नाम लिए Virat Kohli को ट्रोल कर दिया.

Advertisement
post-main-image
संजय मांजरकेर एक बार फिर क्रिकेट फैन्स के निशाने पर हैं (फोटो: AP/AFP)

लीड्स टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान दोनों प्लेयर्स ने कई बेहतरीन शॉट्स लगाए. जिसकी फैन्स समेत कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी तारीफ की. हालांकि इस दौरान मांजरेकर ने बिना नाम लिए विराट कोहली को ट्रोल कर दिया. जिसे सुनकर फैन्स भड़क गए.

Advertisement

लीड्स टेस्ट के पहले दिन जायसवाल और राहुल के बीच ओपनिंग पार्टनरशिप के दौरान कॉमेंट्री करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा,

ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ डिलीवरी को दोनों छोड़ दे रहे हैं. जायसवाल ने ऐसा ही किया है. जो फुल लेंथ गेंद सीधी स्टंप्स पर पिच हुई है, उस पर उन्होंने ड्राइव मारा है. जो गेंद स्टंप से बहुत बाहर गई हैं, उन पर भी उन्होंने रन बनाने की कोशिश की है. लेकिन राहुल ने अब तक एक भी ऐसी गेंद को नहीं छेड़ा है, जो फुल लेंथ हो और ऑफ स्टंप से बस थोड़ी बाहर की तरफ जा रही हो. लेकिन जो बॉल्स ऑफ स्टंप से काफी बाहर गई हैं, उन पर राहुल ने कवर ड्राइव खेला है.

Advertisement

मांजरेकर ने आगे विराट कोहली का नाम लिए बिना कहा,

तो जो कुछ भी आप देख रहे हैं, वो काफी हद तक इन दोनों बल्लेबाज़ों की समझदारी को दिखा रहा है. मैं उनकी इस सूझ-बूझ को सलाम करता हूं. हालांकि हम एक ऐसे पुराने बल्लेबाज़ को भी जानते हैं, जो इस तरह की गेंद यानी जो स्टंप से बस थोड़ी सी बाहर जा रही हो, उस पर चढ़कर शॉट खेलते थे और परेशानी में पड़ जाते थे. लेकिन ये दोनों ऐसा नहीं कर रहे हैं.

हालांकि मांजरेकर की ये बात कोहली फैन्स को रास नहीं आई. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

क्या वो सच में ऑन-एयर कोहली के लिए ये बात बोल रहे हैं? कोहली ने रिटायरमेंट ले लिया है. अब तो उन्हें छोड़ दो यार.

एक और यूजर ने लिखा,

अगर मांजरेकर कोहली की बात न करें तो शायद उनके पास बोलने के लिए कुछ बचेगा ही नहीं.

बात मैच की करें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं. गिल 55 और जायसवाल 80 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

वीडियो: वार्मअप मैच में कप्तान गिल चमके, राहुल की भी फिफ्टी, शार्दुल बॉलिंग में छाए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement