The Lallantop
Logo

बैठकी: मिस यूनिवर्स की तैयारी कैसे होती है ? Miss Universe India मणिका ने कैमरे पर सब बता दिया

Miss Universe India मणिका ने उन लड़कियों के लिए रास्ता भी दिखाया जो छोटे शहरों से आती हैं और मॉडलिंग या ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हैं.

Advertisement

लल्लनटॉप बैठकी में इस बार हमारी मेहमान हैं Miss Universe India मणिका विश्वकर्मा. मणिका ने खुलकर बताया कि मिस यूनिवर्स और ऐसे बड़े कॉम्पिटिशन की तैयारी कैसी होती है और इस तैयारी में कितना पैसा, मेहनत और वक्त लगता है. उन्होंने ये भी शेयर किया कि खिताब जीतने के बाद जब वो कॉलेज गईं तो वहां क्या रिएक्शन मिला. साथ ही उन्होंने उन लड़कियों के लिए रास्ता भी दिखाया जो छोटे शहरों से आती हैं और मॉडलिंग या ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हैं. या बातें हुईं मणिका से, जानने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement