The Lallantop

रविचंद्रन अश्विन के अप्रोच पर पीटरसन ने उठाए सवाल तो दिनेश कार्तिक ने क्या कह दिया?

IND vs ENG मैच में Kevin Pietersen और Ravi Shastri ने इंडियन बैटर्स और खासकर Ravichandran Ashwin को लेकर सवाल उठाए. जबकि दिनेश कार्तिक ने उनका बचाव किया.

Advertisement
post-main-image
अश्विन को लेकर उठाए सवाल (PTI)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो चुका है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 255 रन पर सिमट गई. शुभमन गिल (Shubman Gill) की सैंचुरी के बावजूद टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. जिसके बाद केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और रवि शास्त्री ने इंडियन बैटर्स और खासकर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर सवाल उठाए. जबकि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अश्विन का बचाव किया है.

भारत की दूसरी पारी में आर अश्विन ने 61 गेंदों पर 29 रन बनाए. अश्विन ने इस दौरान काफी डिफेंसिव बैटिंग की. टी सेशन के बाद अश्विन और बुमराह बैटिंग कर रहे थे. और अश्विन काफी डॉट बॉल खेल रहे थे. उनके इस अप्रोच को लेकर कॉमेंट्री कर रहे पीटरसन बोले,

Advertisement

“इंडियन टीम की पारी बिल्कुल नहीं चल रही है. भारत खेल में हावी है लेकिन अश्विन ने गेम को बिल्कुल स्थिर कर दिया है.”

टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी पीटरसन की बातों से सहमत नजर आए. कमेंट्री बॉक्स में ही मौजूद शास्त्री ने कहा,

Advertisement

“टी ब्रेक के बाद भारतीय टीम किस अप्रोच के साथ उतरी वो समझ से परे है. इंडियन टीम को 430-440 रनों की बढ़त के बारे में सोचना चाहिए था. लेकिन उन्होंने स्कोरबोर्ड को बिल्कुल स्थिर कर दिया है.”

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने शतक मारकर भी जश्न क्यों नहीं मनाया? अब खुद बता दिया है

हालांकि  दिनेश कार्तिक ने अश्विन का बचाव किया. उन्होंने कहा,

Advertisement

“मुझे लगता है कि अश्विन सोच रहे हैं कि वो जितनी देर तक बल्लेबाजी करेंगे पिच उतनी ही खराब होगी और जब भी इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने आएगी तो  यह पिच बिल्कुल अलग होगी.”

मैच में क्या चल रहा?

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने चौथे दिन एक विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया.  95 के स्कोर पर रेहान अहमद के तौर पर इंग्लिश टीम को दूसरा झटका लगा. इसके कुछ देर बाद ओली पॉप और जो रूट भी चलते बने. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 194 रन बना लिए थे. अश्विन ने तीन और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया है.

इससे पहले मैच के तीसरे दिन इंडियन टीम ने बिना विकेट खोए 28 रन से आगे खेलना शुरू किया. हालांकि टीम के स्कोर में एक ही रन जुड़ा था कि कप्तान रोहित आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए शुभमन गिल ने एक छोर संभाला. जबकि दूसरे छोर से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. और टीम इंडिया की दूसरी पारी 255 रन पर सिमट गई. गिल ने 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. गिल के अलावा कोई और भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. अक्षर पटेल ने 45 रन जबकि श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने 29-29 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टली ने चार जबकि रेहान अहमद ने तीन विकेट हासिल किया. 

इंग्लैंड को टारगेट मिला 399 रन का. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. यशस्वी जयसवाल ने 209 रन की शानदारी पारी खेली थी. जवाब में इग्लैंड की पहली पारी 253 रन्स पर सिमट गई थी. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए.

वीडियो: रोहित शर्मा ने कुल्दीप यादव की अपील पर अंगूठा दिखा दिया!

Advertisement