महाराष्ट्र के परभणी में एक युवती ने चलती बस में बच्चे को जन्म दिया. फिर उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया. जिससे नवजात की मौत हो गई. इस वारदात में युवती के कथित पति ने भी मदद की. लेकिन दोनों की इस करतूत को सड़क पर चल रहे एक शख्स ने देख लिया.
यंग कपल को चलती बस में बच्चा हुआ, पैदा होते ही नवजात को बाहर फेंक दिया, मौत हो गई
Maharashtra: बस के ड्राइवर ने पति से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसकी पत्नी को उल्टी हो गई थी. जिसे एक कपड़े में लपेटकर खिड़की से बाहर फेंक दिया. लेकिन मामला कुछ और ही निकला.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना मंगलवार, 15 जुलाई की है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा,
रितिका ढेरे नाम की एक युवती, स्लीपर कोच बस में अल्ताफ शेख के साथ पुणे से परभणी जा रही थी. सफर के दौरान, प्रेग्नेंट युवती को प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक नवजात लड़के को जन्म दिया. इसके बाद कपल ने उसे कपड़े में लपेटकर बस से बाहर फेंक दिया.
पुलिस ने बताया कि दोनों ने दावा किया है कि उन्होंने अंतरधार्मिक विवाह किया था. हालांकि, अपने दावे के समर्थन में वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए.
रिपोर्ट के मुताबिक, स्लीपर बस के ड्राइवर ने देखा कि खिड़की से कुछ बाहर फेंका गया है. ड्राइवर ने जब अल्ताफ से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि बस चलने की वजह से उसकी पत्नी का जी मिचलाने लगा था. इसलिए उसे उल्टी हो गई थी. जिसे एक कपड़े में लपेटकर खिड़की से बाहर फेंक दिया.
सड़क पर शख्स ने क्या देखा?पुलिस ने बताया कि सड़क पर चल रहे एक शख्स ने देखा कि बस की खिड़की से बाहर कोई चीज़ फेंकी गई है. उसने पास जाकर देखा तो चौंक गया. कपड़े में लिपटा हुआ यह एक नवजात था. उसने तुरंत पुलिस की 112 हेल्पलाइन पर कॉल करके इसकी सूचना दी. पुलिस ने बस का पीछा किया और आरोपी कपल को हिरासत में ले लिया. कपल ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने नवजात शिशु को इसलिए फेंक दिया क्योंकि वे उसका पालन-पोषण नहीं कर सकते थे.
ये भी पढ़ें: 20 साल की लड़की नॉर्मल टेस्ट कराने गई, पता चला प्रेग्नेंट है, कुछ घंटों बाद डिलीवरी हो गई
पुलिस के मुताबिक, रितिका और शेख दोनों परभणी के रहने वाले थे और पिछले डेढ़ साल से पुणे में रह रहे थे. एक अधिकारी ने कहा,
उन्हें हिरासत में लेने के बाद, पुलिस युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गई.
उन्होंने बताया कि परभणी के पाथरी पुलिस स्टेशन में कपल के खिलाफ BNS की धारा 94 (3), (5) (शव को गुप्त रूप से ठिकाने लगाकर जन्म छिपाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
वीडियो: डेढ़ से पांच लाख रुपये में वॉट्सएप के जरिए 'बेचे' नवजात बच्चे, तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़!