The Lallantop

बुमराह की जगह पंत क्यों बने उप कप्तान? कारण पता चल गया है

इंग्लैंड दौरे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant को उप कप्तान चुना गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल किए जा रहे हैं कि Jasprit Bumrah की जगह Rishabh pant को क्यों उप कप्तान बनाया गया है.

post-main-image
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे से पहले तक टीम के उप-कप्तान थे. (Photo-PTI)

BCCI ने 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान किया. शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तानी दी गई. फैन्स इस बात से नाराज है कि बुमराह को उप कप्तानी क्यों नहीं दी गई, जबकि वह बतौर कप्तान सफल भी रहे हैं. इस बारे में चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आगरकर के मुताबिक बोर्ड के लिए जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट ज्यादा अहम है और खुद बुमराह को पंत के उप कप्तान बनाए जाने से कोई परेशानी नहीं है. अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

फिजियो और डॉक्टर्स ने जो हमें बताया है, उसके हिसाब से मुझे नहीं लगता कि बुमराह पांचों टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. हम देखेंगे कि सीरीज कैसी रहती है. उनका शरीर वर्कलोड कैसे संभाल सकता है. हमारे लिए वह खिलाड़ी के तौर ज़्यादा अहम हैं. जब आप लोगों को मैनेज कर रहे होते हैं तो आपकी काफी एनर्जी उसमें जाती है. हमने उनसे बात की है, उन्हें पंत को ये जिम्मेदारी देने से कोई परेशानी नहीं है. उन्हें पता है कि उनका शरीर किस हाल में है. हम उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में सोच रहे हैं. 

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी मैच नहीं खेल पाए थे. लगातार चार मैच खेलने के बाद वह पांचवें मैच में रिटायर हर्ट हो गए थे.  आगरकर ने कहा,

हम जानते हैं कि बुमराह टीम के लिए कितना अहम हैं, इसलिए भले ही वो तीन या चार टेस्ट हों, वो हमें विकेट दिलाएंगे. इसलिए, हम खुश हैं कि ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ उसके बाद वह फिट हैं. हम जानते हैं कि वो इस समय टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन हमने देखा है कि वह IPL में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए हम खुश हैं कि वो टीम का हिस्सा है.

फैन्स जता रहे नाराजगी

सोशल मीडिया पर लोग BCCI के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. तामिज नाम के यूजर ने लिखा,

ऑस्ट्रेलिया और बाकी टीमों की तरह BCCI को भी अपनी गेंदबाजों को बल्लेबाजी की तरह इज्जत देनी चाहिए. पैट कमिंस की तरह बुमराह भी कप्तानी के हकदार हैं.

एक और यूजर ने लिखा, 

बुमराह के पास भारत में सबसे महान क्रिकेटर बनने की काबिलियत है. BCCI आपने जसप्रीत बुमराह की जगह शुभमन गिल को चुना है, यह सही नहीं है. कुंबले के बाद बुमराह भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं. 

बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट कप्तानी की है. ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हार मिली थई. भारत को इस दौरे पर इकलौती जीत जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ही मिली थी.   

वीडियो: IPL 2025: पैट कमिंस-ईशान किशन ने कैसे बढ़ा दी RCB की मुश्किलें? पंजाब खुश