Maharashtra के Pune में 20 मई को एक मिसाल बन गई, जब एक ही हॉल में हिंदू और मुस्लिम जोड़ों की शादी हुई. दरअसल, संस्कृति और नरेंद्र की शादी हो रही थी. लेकिन बारिश होने लगी. इसकी वजह से मंडप में विवाह की रस्में पूरी होना मुश्किल हो रहा था. पास में ही मुस्लिम जोड़े माहीन और मोहसिन के वलीमा यानी शादी का रिसेप्शन हो रहा था. हिंदू परिवार मदद के लिए उस हॉल में पहुंच जहां वलीमा हो रहा था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच कैसे बात बनी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.