The Lallantop

विराट बोले-ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी नहीं, बल्कि इस गलती से हारे हैं

जाते-जाते शमी पर अपडेट भी दे गए.

Advertisement
post-main-image
साल 2020 में विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. फोटो: AP
साल 2020 जाते-जाते भी झटके दिए जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडियन टीम डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन सॉलिड पोज़ीशन में थी. लेकिन तीसरे दिन सिर्फ एक सेशन और एक घंटे के खेल में भारतीय टीम जीते हुए मैच को हार गई. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत लिया. इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारी सोच रन बनाने की थी. जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ा. वहीं एक घंटे के खेल ने पूरा मैच हमसे छीन लिया. इसके अलावा विराट कोहली ने शमी की फिटनेस पर भी बात की. विराट कोहली ने कहा,
''इस वक्त मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. हमने 60(53 रन) के आस-पास रन की लीड ली और फिर इस तरह से ढेर हो गए. जब आप दो दिन कड़ी मेहनत करके खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचाएं और फिर सिर्फ एक घंटे का खेल आपको ऐसी स्थिति में पहुंचा दे. जहां से जीत पाना लगभग नामुमिकन हो. मुझे लगता है कि हमें ज़ज़्बा दिखाने की ज़रूरत थी.''
विराट ने आगे कहा,
''उन्होंने दूसरी पारी में भी पहली पारी जैसी ही गेंदबाज़ी की, उनकी सोच पहली पारी वाले एरिया में गेंदबाज़ी करने की ही थी. लेकिन हम रन बनाने के बारे में ज़्यादा सोच रहे थे. सच कहूं तो कुछ अच्छी गेंदें थीं उसके अलावा गेंद से बहुत ज़्यादा नुकसान नहीं हो रहा था. मुझे लगता है कि ज़ज्बे की कमी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी की वजह से हम मैच हार गए.''
लेकिन इस हार के बावजूद विराट को उम्मीद है कि बाकी बचे मैचों में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी. विराट अब वापस वतन लौटेंगे. ऐसे में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजिंक्ये रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे. विराट ने इस पर कहा,
''मुझे विश्वास है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में हमारे लड़के शानदार खेल दिखाएंगे. शमी पर अभी कोई भी खबर नहीं है. उनका स्कैन होगा. वो अपना हाथ बड़ी मुश्किल से हिला पा रहे हैं. उनका स्कैन करवाएंगे, फिर शाम में इसके बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी.''
भारतीय टीम सिर्फ तीन के अंदर डे-नाइट टेस्ट हार गई. इसके साथ ही आगे की सीरीज़ बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली. क्योंकि अब ना तो विराट कोहली होंगे और मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी सवाल हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement