The Lallantop

नितीश रेड्डी का 'पुष्पा सेलिब्रेशन' वायरल, लोग बोले- असली तो MCG में...

IND vs AUS: MCG टेस्ट में Nitish Kumar Reddy टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं. मैच के दौरान उनके Pushpa style celebration का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

post-main-image
MCG में नितीश कुमार रेड्डी बने टीम इंडिया के संकटमोचक (फोटो: AP)

नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy). पूरे ऑस्ट्रेलिया टूर पर जसप्रीत बुमराह के साथ किसी और ने अपनी छाप छोड़ी है, तो वो यही युवा प्लेयर हैं. मैच दर मैच नितीश अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं. MCG टेस्ट में तो नितीश टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं. नितीश फॉलोऑन से टीम इंडिया इंडिया को बचाने के साथ-साथ मैच में वापसी भी करवा रहे हैं. इस बीच मैच के दौरान उनका एक वीडियो भी खूब वायरल (Nitish Reddy viral celebration) हो रहा है. जिसमें वो अपने करियर की पहली हाफ सेंचुरी को पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट (Nitish Reddy Pushpa style celebration) कर रहे हैं.

MCG टेस्ट के तीसरे दिन इंडियन टीम ने 5 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया है. लेकिन 27 दिसंबर के दोनों नाबाद बैटर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जल्दी-जल्दी आउट हो गए. जिसके बाद नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की पारी को संभाला. उनको साथ मिला वॉशिंगटन सुंदर का. संभलकर खेलते हुए नितीश ने अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर हुआ धमाकेदार सेलिब्रेशन. अल्लू अर्जुन के पुष्पाराज वाले स्टाइल में. 

नितीश का इस अंदाज में सेलिब्रेशन लोगों को भी खूब भा रहा है. फैन्स सोशल मीडिया पर उनके सेलिब्रेशन को लेकर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

“नितीश कुमार रेड्डी ने क्रिकेट के मैदान पर पुष्पा का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया कि स्टाइल और क्रिकेट का जबरदस्त मेल हो गया! अल्लू अर्जुन भी गर्व से मुस्कुरा रहे होंगे!”

एक और यूजर ने लिखा,

“नितीश कुमार रेड्डी - फूल नहीं, आग नहीं, सीधे वाइल्डलाइफ है.”

ये भी पढ़ें: पंत हुए आउट तो गावस्कर ने खूब सुनाया, इतना गुस्सा तो कभी खुद पर भी नहीं आया होगा!

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“असली पुष्पा तो MCG में आ चुका है.”

वहीं एक यूजर ने लिखा,

“NKR सुनके क्या, एक्टर समझे क्या? क्रिकेटर है मैं.”

एक और यूजर ने कहा,

“ये बंदा तो सुपरस्टार निकला!”

बात नितीश रेड्डी की करें तो पूरी सीरीज के दौरान वो बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं. पहले टेस्ट में नितीश ने 41 और 38 रन की पारी खेली थी. जबकि दूसरे टेस्ट में नितीश ने दोनों इनिंग्स में 42-42 रन्स बनाए थे. वहीं बारिश से बाधित तीसरे टेस्ट में नितीश ने 16 रन बनाए थे. खबर लिखे जाने तक चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं. नितीश 89 रन और सुंदर 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

वीडियो: नितीश के लेकर सूर्या ने जो कहा, हर क्रिकेट फैन्स को सुनना चाहिए!