The Lallantop

'हम युद्ध के बाद...' भारत के खिलाफ मैच को लेकर क्या बोले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स?

पहलगाम हमले और फिर सैन्य संघर्ष के बाद कई लोग नहीं चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो. हालांकि सरकार ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दे दी है.

Advertisement
post-main-image
शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर रिएक्शन दिया है. (Photo-PTI)

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बहुत हाइप होती है. कई दिन पहले मैच के टिकट सोल्ड आउट हो जाते हैं, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है. भारत में इस मैच को बायकॉट करने की बात की जा रही है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पहलगाम हमले और फिर सैन्य संघर्ष के बाद कई लोग नहीं चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो. हालांकि सरकार ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दे दी है. अब इस मैच को लेकर दोनों ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है. शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने इस मैच को लेकर रिएक्शन दिया है.

शोएब अख्तर ने दिया रिएक्शन

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, 

Advertisement

इमोशंस बहुत हाई हैं. अब हम युद्ध के बाद पहली बार भारत के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. ऐसा कैसे हो सकता है कि यह हाउसफुल न हो. किसी ने मुझसे कहा कि टिकटें बिक नहीं रही हैं. मैंने कहा, 'आप क्या कह रहे हैं?' सब बिक चुका है. ये सब बाहरी बातें हैं.'

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन वसीम अकरम भी बोल पड़े. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

मुझे लगता है कि ये एक कॉम्पिटिटिव मैच होगा. यह सही है कि भारत एक अच्छी और मजबूत टीम है लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान के भी जीतने के पूरे चांसेज हैं. 

Advertisement

उन्होंने आगे ये भी जोड़ा कि इस मैच को लेकर हाइप बनाने के बजाय एन्जॉय करने पर फोकस करना चाहिए. पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने मैच से पहले भारतीय टीम की तारीफ की है. एक शो में उन्होंने कहा कि एशिया कप में खेल रहीं 8 टीमों में भारतीय टीम मजबूत है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम एक तरफ है और बाकी एक तरफ. बाकी वाले में पाकिस्तानी टीम भी शामिल है.

भारत ने बायकॉट की मांग

भारत में टीम के खिलाड़ियों से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स ने भी गेम पर फोकस करने की बात कही है. लेकिन राजनीतिक पार्टियां इसके विरोध में उतर आई हैं. उसमें खासकर विपक्षी पार्टियां. सोशल मीडिया पर इसका रिफ्लेक्शन देखने को मिला. यहां #BoycottIndvsPak ट्रेंड करने लगा. लोगों ने कहा कि एक तरफ हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, और दूसरी तरफ हम उसी देश के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है. लोग इस बीच  BCCI को भी कोस रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच अब तक ये तय है कि 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: 'पीरियड्स के दर्द में जीता ओलंपिक मेडल' मीराबाई चानू ने PM मोदी के बारे में क्या कहा?

Advertisement