The Lallantop

यूपी में SI ने युवक से जाति पूछी और लगे पीटने, वीडियो सामने आया तो नप गए

दरोगा ने युवक के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ दिए. फिर उसे ‘नशेड़ी कहकर अपमानित’ किया.

Advertisement
post-main-image
युवक को थप्पड़ जड़ने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. (फोटो- सोशल मीडिया)
author-image
कृष्ण गोपाल राज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सब इंस्पेक्टर ने शिकायत दर्ज कराने आए एक युवक को सरेआम ‘थप्पड़ मार दिया’. घटना का वीडियो शेयर कर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर लिया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना गुरुवार, 11 सितंबर को बरेली के सिरौली पुलिस स्टेशन में हुई. आजतक के इनपुट के मुताबिक, पीड़ित युवक शीशपाल संग्रामपुर गांव का रहने वाला है. वो मोबाइल चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा था.

आरोप है कि थाने के गेट पर तैनात सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह यादव ने पहले उससे आने का कारण पूछा और फिर उसकी जाति जानने के बाद आपा खो बैठे. कथित तौर पर गुस्से में दरोगा ने युवक के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ दिए. फिर उसे ‘नशेड़ी कहकर अपमानित’ किया. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का वीडियो शेयर कर BJP को घेरा. लिखा,

Advertisement

इस घटना से साफ है कि BJP सरकार में जनता को कीड़ा-मकोड़ा समझा जाता है, जहां न्याय मांगना भी अपराध है. शर्मनाक!

वीडियो वायरल के बाद पुलिस विभाग भी हरकत में आया. पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए. घटना की आगे की जांच के लिए उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दलित बॉडीगार्ड को थप्पड़ मारा, जातिसूचक शब्द कहे, पूर्व मंत्री पर लगे आरोप

घटना पर बात करते हुए मीरगंज के सर्किल ऑफिसर (CO) अजय कुमार ने पुष्टि की कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि पुलिस बल में इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक एक दिहाड़ी मजदूर है और अपने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया था.

वीडियो: भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, ललित मोदी ने रिलीज किया वीडियो

Advertisement