The Lallantop

बर्न्स का रिव्यू देख लोग बोले, 'ENT को दिखाओ'

ऐसे कैच का रिव्यू कौन लेता है भला?

Advertisement
post-main-image
जो बर्न्स. फोटो: AP
जो बर्न्स. ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाज़. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक ज़रूर बनाया. लेकिन उनकी खराब फॉर्म जग-जाहिर हो गई है. भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप होने के बाद बर्न्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन्स आ रहे हैं. भारत के खिलाफ दूसरी पारी में जो भर्न्स ने 10 गेंदों का सामना किया और चार रन बनाए. लेकिन इन 10 गेंदों में इतना कुछ हुआ कि सबने कहा, बस बर्न्स का हो गया. दरअसल बर्न्स के विकेट पर इतने रिएक्शन आने की एक और वजह भी है. वजह है उनका रिव्यू लेना. कोई बल्लेबाज़ जब आउट होता है तो उसके पास मौका होता है कि अगर उसे लगता है कि अंपायर ने उसे गलत आउट दिया है. तो वो उसके लिए रिव्यू यानि DRS का इस्तेमाल करे. लेकिन अगर बल्लेबाज़ को पता हो कि वो सही में आउट है और फिर रिव्यू ले ले तो कोई क्या ही कहे. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी ओपनर जो बर्न्स ने कुछ ऐसा ही किया. दरअसल बर्न्स वैसे ही पिच पर बमुश्किल से खड़े थे. बुमराह के पिछले ही ओवर में एक खतरनाक बॉल पर अंपायर कॉल की वजह से बच भी गए थे. एक बार रन-आउट होते-होते भी बचे. लेकिन उमेश यादव के ओवर में तो किस्मत ने भी उनका साथ छोड़ दिया. उमेश यादव चौथे ओवर की पहली गेंद लेकर दौड़े. गेंद बल्ले का किनारा लेकर सिधे ऋषभ पंत के हाथों में गई. उमेश यादव, ऋषभ पंत और पूरी टीम इंडिया को बल्ले के इस किनारे की आवाज़ आई. ज़ोरदार अपील हुई और अंपायर भी बर्न्स के आउट होने से सहमत दिखे. कैमरा माइक में भी कुछ तो आवाज़ ज़रूर आई. लेकिन बर्न्स अपनी जगह से हिले ही नहीं. हो सकता है उन्हें लगा हो कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी. लेकिन जब बल्लेबाज़ को इतना विश्वास होता है तो वो तुरंत डीआरएस लेता है. बर्न्स ने पूरे 14 सेकेंड इंतज़ार किया और फिर अपने साथी वेड से भी पूछा. लेकिन बल्ले पर किनारा लगा है ये नहीं ये बल्लेबाज़ से बेहतर तो कोई नहीं जानता. आखिर में रिव्यू का टाइम खत्म होने से ठीक पहले 15वें सेकेंड पर उन्होंने रिव्यू के लिए हाथ उठा दिया. इससे ये तो साफ है कि खुद बल्लेबाज़ बर्न्स भी कंफ्यूज़न में थे. लेकिन जब टीवी अंपायर ने DRS में बर्न्स के विकेट को परखा तो सीधे बल्ले का किनारा नज़र आया. बर्न्स को थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. बर्न्स के विकेट के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ने एक महत्वपूर्ण रिव्यू भी गंवा दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन फैंस उन पर बुरी तह से बिफर गए. एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,
''स्टम्प माइक में नॉर्मल से भी ज़्यादा आवाज़ आई है. जो बर्न्स को किसी ENT स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए.''
एक ऑस्ट्रेलियन फैन ने कहा कि
''पता नहीं बर्न्स रिव्यू से पहले वेड से क्या पूछना चाह रहे हैं.  उनके बल्ले पर गेंद लगी या नहीं, वो क्या सलाह ले रहे हैं.''
इसी तरह से कुछ इंडियन फैंस ने बर्न्स की विकेट को लेकर मीम्स भी शेयर किए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement