बॉक्सिंग डे टेस्ट में पक्की हो गई भारत की जीत ?
आंकड़े तो ऐसा ही कुछ कह रहे हैं.
Advertisement

Ajinkya Rahane और Ravindra Jadeja ने पहली पारी में बेहतरीन बैटिंग की (एपी फोटो)
बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन. पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारत ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 32 रन जोड़कर खो दिए. अजिंक्य रहाणे के रनआउट से शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला खत्म होने तक बोर्ड पर सिर्फ 326 रन ही जुड़ पाए. रहाणे 112 और जडेजा ने 57 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन और मिशेल स्टार्क ने 3-3 विकेट लिए. पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रन की लीड मिल गई है. जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उमेश यादव ने खराब कर दी. उन्होंने चौथे ही ओवर में जो बर्न्स को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवा दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी सौ से ज्यादा रनों से पीछे है. मैच के साथ आंकड़े देखने पर भी पता चलता है कि भारतीय टीम इस टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर बरकरार है. भारत ने दूसरी बार बैटिंग करते हुए 62 बार 100 से ज्यादा रन की लीड ली है. इन मैचों में टीम ने 41 बार जीत दर्ज की है. 20 मैच ड्रॉ रहे हैं.
सिर्फ एक बार भारत को हार मिली है. यह हार साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में आई थी. सीरीज के इस पहले मैच में पहले बैटिंग करते हए श्रीलंका 183 पर सिमट गई थी. अश्विन ने इस पारी में छह विकेट निकाले थे. जवाब में भारतीय टीम खेलने उतरी. शिखर धवन 134, विराट कोहली 103 और ऋद्धिमान साहा 60 की बदौलत भारत ने 375 रन बना दिए. दूसरी पारी में श्रीलंका ने सिर्फ पांच रन पर तीन विकेट गंवा दिए. 92 तक आते-आते कुमार संगकारा भी वापस हो लिए. 95 के टोटल पर श्रीलंका एंजेलो मैथ्यूज को भी खो चुका था. लेकिन यहां से दिनेश चांदीमल जम गए. उन्होंने 162 रन बनाए. लाहिरु थिरिमाने 44 और जेहान मुबारक 49 ने उनका अच्छा साथ दिया. श्रीलंका की पारी 367 पर खत्म हुई. भारत को जीत के लिए 176 का लक्ष्य मिला. रंगना हेराथ ने सात और थारिंडु कुशल ने तीन विकेट निकाले. टीम इंडिया 112 पर ही सिमट गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement