भारतीय क्रिकेट टीम 11 जनवरी से तीन मैच की T20I सीरीज में अफगानिस्तान का सामना करेगी. इसके लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा (Rohit Shrama) और विराट कोहली (Virat Kohli) की T20I टीम में वापसी हुई है. रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. जबकि इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले इंडियन टीम को बड़ा झटका भी लगा है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और रुतुराज गायकवाड़ इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे.
T20 वर्ल्ड कप का कप्तान कौन? BCCI ने क्या इशारा दे दिया?
जून में होने वाले T20I वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का एलान हुआ है. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे.
.webp?width=360)
वहीं, इस केएल राहुल, मोहम्मद सिराज को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. वहीं, इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में ईशान किशन का भी नाम नहीं है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा और संजू सैमसन के कंधों पर रहने वाली है. जबकि मुकेश कुमार और तिलक वर्मा को भी टीम में मौका मिला है. वहीं, स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव का साथ वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवि विश्नोई निभाते हुए नजर आएंगे. जबकि शिवम दुबे को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है.
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव चोट से उबर नहीं पाए हैं. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में चोट लग गई थी. इसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. बाद में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज भी नहीं खेल पाए. इन सबके बीच उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले T20 सीरीज तक ठीक हो जाएंगे. लेकिन हार्दिक इस सीरीज़ तक चोट से नहीं उबर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: पोलार्ड ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की, लोग हार्दिक पंड्या के पीछे पड़ गए!
जबकि सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान टखने में चोट लग गई थी. हाल में, उनके टखने की सर्जरी हुई है और ट्रेनिंग शुरू करने में उन्हें दो महीने तक का वक्त लग सकता है. जबकि रुतुराज गायकवाड़ फिंगर इंजरी के कारण टीम से बाहर रहने वाले हैं.
हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20I वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की थी. दोनों खिलाड़ी नवंबर 2022 में T20I वर्ल्ड कप के बाद इंडिया के लिए पहली बार T20I मैच खेलते नजर आएंगे. T20I वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अधिकतर मौकों पर हार्दिक पंड्या ने टीम को लीड किया था. जून में होने वाले T20I वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ ये सीरीज भारत की आखिरी बाइलेट्रल T20I सीरीज भी है. ऐसे में इंडियन टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर ये सीरीज काफी अहम होने वाली है.
अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉडरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार
वीडियो: माइकल वॉन ने भारतीय टीम को लेकर उठाए थे सवाल, अश्विन ने करारा जवाब दिया है!