The Lallantop
Logo

डकेट को आउट कर आकाश दीप ने ऐसा सेंडऑफ दिया, राहुल को बीच में आना पड़ा

Anderson-Tendulkar Trophy अब अपने अंतिम चरण में है. भले ही इंग्लैंड सीरीज में अभी 2-1 से आगे हो, पर Team India ने पूरी सीरीज में जबरदस्त फाइट बैक दिया है.

Advertisement

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) अब अपने अंतिम चरण में है. इंडिया (Team India) ने इस पूरी सीरीज में जबरदस्त फाइट बैक दिया गया है. चाहे वो बैट से हो, बॉल से हो या अपने आक्रामक रवैये से. ऐसा ही एक नजारा द ओवल टेस्ट (The Oval Test) के दूसरे दिन भी देखने को मिला. इंग्ल‍िश टीम के ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) के आउट होने पर उन्हें आकाश दीप (Akash Deep) ने बहुत ही अलग सेंडऑफ दिया. दोनों के बीच मामला बढ़ नहीं जाए. इसलिए केएल राहुल (KL Rahul) आए और आकाश दीप को अपने साथ खींच कर ले गए. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement