ओवल टेस्ट में भारतीय गेंदबाज आकाशदीप (Akashdeep Singh) ने बल्ले से कमाल करके दिखाया. टीम ने उन्हें नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजा था लेकिन आकाशदीप ने एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की भूमिका निभाई. आकाशदीप ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया. जो आकाशदीप इंग्लैंड की पारी के दौरान अपने सेंडऑफ के लिए चर्चा में थे, वही आकाशदीप अपनी बल्लेबाजी से छा गए. अर्धशतक के दौरान ही उनकी और बेन डकेट (Ben Duckett) की एक और वीडियो वायरल हो गई है. जिसे देखकर लगा जैसे इन दोनों के बीच कोई विवाद हुआ ही नहीं.
आकाशदीप की फिफ्टी के बाद बेन डकेट ने जो किया, वो देख हर क्रिकेट फैन्स खुश हो जाएंगे
भारतीय गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट के बीच सेंड ऑफ को लेकर विवाद हुआ था. भारत की दूसरी पारी के दौरान दोनों खिलाड़ी का एक और वीडियो सामने आया है.

आकाशदीप जब मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए तो भारत ने 70 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे. आकाशदीप ने फिर यशस्वी जायसवाल के साथ साझेदारी की. अपनी पारी में उन्होंने 94 गेंदों का सामना किया. उन्होंने 66 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए. आकाशदीप के लंबे-लंबे शॉट्स देखकर इंग्लैंड की टीम हैरान हो गई थी. जेमी ओवर्टन की गेंद पर आकाशदीप गस एटकिंसन को कैच थमा बैठे.
हालांकि उनकी अर्धशतक की भी जमकर तारीफ हो रही है. सोहिनी एम नाम की यूजर ने एक्स पर लिखा,
आकाशदीप ने इस पारी में पंत की तरह बल्लेबाजी की है. तेजी से जरूरी रन बनाए और पार्टनरशिप की. शानदार एफर्ट.
ऋषि गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा,
टॉप ऑर्डर की सारी सेंचुरी एक तरफ एक और आकाशदीप की ये हाफ सेंचुरी एक तरफ.
आकाशदीप के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. ये वीडियो भी आकाशदीप और बेन डकेट का था. भारत की दूसरी पारी के 28वें ओवर में जोश टंग गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने जब पांचवीं गेंद डाली तो आकाशदीप और बेन डकेट आमने-सामने आ गए. बल्लेबाजी करते हुए ही आकाशदीप एक बार फिर बेन डकेट के पास गए थे. उन्होंने फिर डकेट के कंधे पर हाथ रखा और दोनों बात करते हुए नजर आए. डकेट ने आकाशदीप की पीठ भी थपथपाई.
यह भी पढ़ें- 'वो इतना ज़्यादा रिएक्ट...' जो रूट से क्यों भिड़ गए थे कृष्णा? खुद ही पूरा प्लान बता दिया
आकाशदीप के सेंड ऑफ की हुई थी आलोचनाआकाशदीप ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बेन डकेट को आउट किया था. डकेट को आउट करने के बाद वो उनके कंधे पर हाथ रखकर बात करने लगे थे. कई लोगों को ये सेंड ऑफ पसंद नहीं आया था. कुछ कॉमेंटेटर ने इसे गैरजरूरी बताया था. हालांकि जहां दुनिया भर के लोग इन खिलाड़ियों के बीच हुई इस घटना को विवाद बनाने में जुटे हैं, वहीं ये दोनों खुद दोस्ती कि मिसाल बना रहे हैं.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 23 रन की लीड ली थी. खबर लिखे जाने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 282 रन बना लिए. जडेजा 25 और जुरेल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
वीडियो: अंपायर धर्मसेना कर रहे इंग्लैंड की मदद? तस्वीर देख लोगों ने उठाए गंभीर सवाल