The Lallantop

इसलिए निर्विरोध चुने गए जय शाह, सामने आ गया ICC का बहुत बड़ा लालच!

जय शाह BCCI के बाद अब ICC चलाने जा रहे हैं. BCCI सेक्रेटरी रहे जय को निर्विरोध ICC का नया चेयरमैन चुना गया है. और अब इस चुनाव के पीछे का एक बड़ा लालच सामने आ गया है.

post-main-image
जय शाह से ICC को बहुत सारी उम्मीदें हैं (PTI)

जय शाह ICC के चेयरमैन बन चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया. वह ICC चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति हैं. जय शाह का चुनाव निर्विरोध हुआ है. यानी उनके सामने कोई और प्रत्याशी था ही नहीं. अब वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट के CEO जॉनी ग्रेव ने बताया है कि जय शाह को निर्विरोध क्यों चुना गया.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ग्रेव ने BCCI सेक्रेटरी के रूप में जय शाह के कार्यकाल का ज़िक्र किया. ग्रेव ने याद दिलाया कि कैसे जय शाह ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया. साथ ही महिलाओं के लिए WPL शुरू कराया और भारत में क्रिकेट ब्रॉडकास्टिंग की बेहतरीन डील्स कीं. ग्रेव बोले,

'ICC बोर्ड अंदरूनी राजनीति में बहुत सारा वक्त नहीं बर्बाद करना चाहता. अगर आप BCCI में जय का नेतृत्व देखेंगे, तो ये कमाल का रहा है. उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग आयोजित की, भारत में वनडे वर्ल्ड कप का बेहतरीन आयोजन किया. और IPL के साथ BCCI के लिए भी बड़ी ब्रॉडकास्ट डील्स साइन कीं.'

यह भी पढ़ें: मेसी-रोनाल्डो से होती है तुलना, फ़ुटबॉलर एमबाप्पे के ये ट्वीट्स करा देंगे बवाल!

ग्रेव ने ये भी कहा कि नए चेयरमैन से ICC की जो उम्मीदें हैं, जय शाह उन पर खरे उतरेंगे. उम्मीद की जा रही है कि जय शाह अपने टेन्यॉर में वर्ल्ड क्रिकेट के लिए वही करेंगे जो उन्होंने BCCI में किया. एक्सप्रेस ने इस मामले में एक बोर्ड मेंबर से भी बात की. नाम ना जाहिर करने की शर्त पर इन्होंने कहा,

'हम भारतीय उप-महाद्वीप के राइट्स की बात कर रहे हैं. जहां से रेवेन्यू का मोटा हिस्सा आता है. हमने जय शाह को IPL और द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए ब्रॉडकास्टर्स से बढ़िया डील्स करते देखा है. ICC में भी अब इसकी जरूरत है.'

चेयरमैन के रूप में जय शाह के सामने कई चुनौतियां हैं. और इनमें सबसे पहली तो टेस्ट क्रिकेट को वापस उसका रुतबा दिलाना है. टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को हाल के सालों में बहुत नुकसान पहुंचा है. साथ ही आरोप ये भी लगते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में छोटी और बड़ी टीम्स का विभाजन कर दिया गया है.

कुछ देश बाकियों की तुलना में ज्यादा टेस्ट खेलते हैं. और इसके चलते तमाम तथाकथित छोटे देश में टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स की संख्या पर भी असर पड़ा है. और इसीलिए इस फ़ॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है.

BCCI सेक्रेटरी के रूप में जय ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम शुरू की थी. इसमें ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर्स को इंसेंटिव देने का प्लान था. यह प्लान मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ़ मिली जीत के बाद सामने आया था. इस प्लान से साल में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स को खूब फायदा होगा. ये स्कीम इसलिए लाई गई जिससे प्लेयर्स टेस्ट खेलने में ज्यादा से ज्यादा इंट्रेस्ट लें.

वीडियो: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रोहित बुमराह और विराट के दिलीप ट्रॉफी नहीं खेलने पर उठाए सवाल