The Lallantop

जय शाह एक्शन लेने की तैयारी में, बांग्लादेश ने अगर ये एक गलती की, तो लेने के देने पड़ जाएंगे

T20 World Cup 2026: बीसीबी ने पहले ICC से मांग की थी कि उसके T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं. लेकिन ICC ने बांग्लादेश की उस मांग को खारिज कर दिया. ICC के मुताबिक, बांग्लादेश टीम को भारत में कोई खास खतरा नहीं है. इसी मामले पर अब एक नई जानकारी सामने आई है.

Advertisement
post-main-image
ICC चेयरमैन जय शाह BCB पर एक्शन लेने की तैयारी में हैं. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) शुरू होने में करीब दो हफ्ते ही बचे हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब भी अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. वह भारत आने के लिए तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बांग्लादेश भारत आने से मना करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि ICC चेयरमैन जय शाह जल्द ही इस पर आखिरी फैसला ले सकते हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीसीबी ने पहले ICC से मांग की थी कि उसके T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं. लेकिन ICC ने बांग्लादेश की उस मांग को खारिज कर दिया. ICC के मुताबिक, बांग्लादेश टीम को भारत में कोई खास खतरा नहीं है. सुरक्षा विशेषज्ञों की जांच में ऐसा कोई ठोस खतरा नहीं पाया गया है, जिससे बांग्लादेश भारत में अपने मैच न खेल सके. कोलकाता और मुंबई में होने वाले मैचों में भी जोखिम कम है और सुरक्षा इंतजामों से हालात आसानी से संभाले जा सकते हैं.

हालांकि, BCB चेयरमैन अमीनुल इस्लाम ने साफ कहा है कि बांग्लादेश भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ICC से बातचीत जारी रखेगा, लेकिन मैच भारत में नहीं खेले जाएंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ICC बोर्ड की बैठक में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए और मुस्तफिजुर रहमान का मामला इसका उदाहरण है, जिसमें फैसला भारत की तरफ से लिया गया.

Advertisement

दिसंबर 2025 में मुस्तफिजुर को KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बीच, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती घटनाओं को लेकर भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव देखने को मिला. इस बात ने सियासत में बखेड़ा खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने तर्क दिया कि भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. ऐसे में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को IPL में शामिल करना ‘गलत’ है. 

जैसे-जैसे आलोचना बढ़ती गई, BCCI पर दबाव बढ़ता गया. इसके बाद BCCI ने KKR को निर्देश दिया कि मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया जाए और टीम ने ऐसा ही किया. इसके बाद बांग्लादेश ने भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर औपचारिक चिंता जतानी शुरू की.

ये भी पढ़ें: भारत ना आने पर अड़ा बांग्लादेश, अब पाकिस्तान को बीच में क्यों ले आया BCB?

Advertisement
बांग्लादेश आखिर चाहता क्या है?

T20 विश्व कप में बांग्लादेश ग्रुप‑C में इंग्लैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज और इटली के साथ है. वहीं, आयरलैंड ग्रुप बी में सह-मेजबान श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिंबाब्वे के साथ है. मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को अपने पहले तीन मैच कोलकाता में और अंतिम मैच मुंबई में खेलना है. बांग्लादेश चाहता है कि उसे आयरलैंड के साथ बदल दिया जाए जिसके मैच श्रीलंका में है. हालांकि, ICC इसके लिए भी तैयार नहीं है. इसी कारण इस मुद्दे का अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. 

वीडियो: अंडर-19 कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना किया

Advertisement