टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) को अपना बनी बना लिया है. कॉन्वे को राणा ने लगातार 5वीं बार पवेलियन की राह दिखा दी. भारत दौरे पर राणा ने पहले ODI सीरीज में तीनों मैच में उन्हें अपना शिकार बनाया. अब T20I सीरीज में लगातार दूसरी बार उन्हें आउट कर दिया. हालांकि, गुवाहाटी में चल रहे तीसरे T20I में कॉन्वे के विकेट में जितना श्रेय हर्षित का है, उससे कहीं ज्यादा हार्दिक पंड्या का है. मिड ऑन पर खड़े हार्दिक ने उनका शानदार कैच पकड़ा.
हर्षित के आगे कॉन्वे की एक नहीं चलती, पर इस बार श्रेय हार्दिक को भी!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Harshit Rana ने न्यूजीलैंड के ओपनर Devon Conway को अपना बनी बना लिया है. कॉन्वे को राणा ने लगातार 5वीं बार पवेलियन की राह दिखा दी.


दरअसल, मैच से पहले आपस में मुलाकात के दौरान हर्षित ने कॉन्वे को याद दिलाया था कि वो उन्हें 4 बार आउट कर चुके हैं. लेकिन, इसके बावजूद कॉन्वे उनके सामने अपना विकेट नहीं बचा सके. पहले ही ओवर में कॉन्वे ने हार्दिकको कैच थमा दिया. उनकी पारी सिर्फ दो बॉल्स की रही. इस दौरान वह एक रन ही बना सके. उन्होंने शुरुआत में अटैक करने की कोशिश की. लेकिन, हार्दिक ने शानदार जंप लगाकर गेंद को 30 यार्ड सर्कल के अंदर ही पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें : BCCI क्यों हटा रहा ए-प्लस कैटेगरी? सेक्रेटरी ने बताई पूरी बात
कॉन्वे का विकेट मिलते ही राणा ने एक बार फिर उन्हें याद दिलाया कि इस दौरे पर उन्होंने 5वीं बार डेवोन को अपना शिकार बनाया. पहले ODI में हर्षित ने उन्हें 56 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया था. दूसरे मैच में हर्षित ने उन्हें 16 रन पर ही बोल्ड कर दिया. तीसरे ODI में रोहित ने कैच लपका. इसके बाद हर्षित पहले T20I में खेले नहीं. लेकिन, दूसरे और तीसरे T20I में हार्दिकपंड्या ने उनका कैच लपककर पवेलियन की राह दिखा दी.
शुरुआती झटकों से नहीं उबर सके कीवीन्यूजीलैंड की पारी इसके बाद संभल नहीं सकी. लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गए. 20 ओवर में कीवी टीम 9 विकेट पर महज 153 रन ही बना सकी. इस दौरान टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई और हार्दिकपंड्या को दो-दो सफलताएं मिलीं. बुमराह और बिश्नोई बहुत किफायती भी रहे. बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 17 रन दिए, जबकि बिश्नोई ने 18 रन ही दिए.
वीडियो: हर्षित राणा ने ऐसा क्या कर दिया कि आलोचकों की बोलती बंद हो गई?











.webp?width=275)


.webp?width=275)



