The Lallantop

शादी न होने से गुस्साई महिला, एक्स पार्टनर की बीवी को लगा दिया HIV इंजेक्शन, फिर..

महिला ने एक्स बॉयफ्रेंड की डॉक्टर पत्नी को कथित तौर पर HIV इन्फेक्टेड इंजेक्शन लगा दिया. पीड़ित महिला कुरनूल के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम करती हैं.

Advertisement
post-main-image
आंध्र प्रदेश में महिला ने एक्स बॉयफ्रेंड की पत्नी को एचआईवी इन्फेक्टेड इंजेक्शन लगा दिया. (फोटो- इंडिया टुडे)

आंध्र प्रदेश में एक महिला ने एक्स बॉयफ्रेंड की डॉक्टर पत्नी को कथित तौर पर HIV इन्फेक्टेड इंजेक्शन लगा दिया. बताया गया कि महिला के एक्स पार्टनर की शादी किसी दूसरी महिला से हो गई थी. इससे गुस्साई महिला ने अपनी नर्स दोस्त और उसके 2 नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जिस महिला को इंजेक्शन लगाया गया है वो कुरनूल के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है. आरोपी महिला कुरनूल की रहने वाली बी बोया वसुंधरा है, जिसकी उम्र 34 साल बताई जा रही है. खबर के मुताबिक, वसुंधरा की इस साजिश में उसकी दोस्त कोंगे ज्योति ने भी उसकी मदद की थी. वह अडोनी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है. बताया ये भी जा रहा है कि इस अपराध में ज्योति के दो नाबालिग बेटे भी शामिल हैं. पुलिस ने शनिवार, 24 जनवरी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने एक सरकारी हॉस्पिटल से HIV इन्फेक्टेड ब्लड लिया था. जब उनसे इसे लेने के पीछे के मकसद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें ये एक रिसर्च के लिए चाहिए. 

Advertisement

हॉस्पिटल से इन्फेक्टेड ब्लड मिलने के बाद उन्होंने इसे फ्रिज में स्टोर करके रखा था और बाद में पीड़ित महिला को लगा दिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने कबूल किया कि महिला डॉक्टर ने उसके बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी, जो उसे पसंद नहीं आ रहा था. इसके बाद उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी पत्नी को अलग करने के लिए ये प्लान बनाया. इस प्लान में उसकी नर्स दोस्त और उसके 2 बेटे भी शामिल हुए. प्लान के मुताबिक, 9 जनवरी की दोपहर दो बाइक सवारों ने महिला डॉक्टर को उस वक्त बाइक से टक्कर मार दी, जब वह कुरनूल के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से अपने घर लंच करने स्कूटी से जा रही थी.

यह भी पढ़ें: क्या स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा ने कारगिल युद्ध में खुद को गोली मारी थी? पाकिस्तान का झूठ बेनकाब

महिला डॉक्टर की मदद करने के बहाने आरोपी महिलाएं उनके पास आईं और उन्हें क्लिनिक ले जाने लगीं.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जब वे उन्हें ऑटो रिक्शा में बैठाने की कोशिश कर रही थीं, तभी वसुंधरा ने कथित तौर पर डॉक्टर को HIV संक्रमित खून का इंजेक्शन लगा दिया. पीड़िता जब उनके मंसूबों को भांप गई तो तुरंत शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. महिला डॉक्टर ने इस हमले के दौरान एक मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया था, जिससे पुलिस को नर्स के नाबालिग बेटों तक पहुंचने में मदद मिली.

अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर को तुरंत इलाज मिल गया और अब उनकी हालत ठीक है. पुलिस का कहना है कि HIV वायरस कई दिनों तक जिंदा नहीं रह सकता. चाहे उसे फ्रिज में ही क्यों न रखा जाए. ऐसे में असली चिंता सिर्फ ये थी कि शरीर में कोई और बाहरी वायरस न गया हो. एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित महिला खुद डॉक्टर हैं इसलिए उन्हें जांच और दवाओं की पूरी जानकारी थी. दूसरे डॉक्टरों ने भी उन्हें सलाह दी है कि म्यूटेशन टाइम को देखते हुए तीन हफ्ते बाद दोबारा जांच एचआईवी जांच करा लें.

डॉक्टर के पति ने 10 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 118(1), 272 के साथ 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है और शनिवार, 24 जनवरी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस अब भी मामले की जांच जारी है.

वीडियो: 'हमको मारना चाहते हैं', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने रात के हंगामे की पूरी बात बताई

Advertisement