पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार, 25 जनवरी की शाम राजनीतिक पारा आगजनी और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थक आपस में ही भिड़ गए. यह घटना साखेरबाजार इलाके में हुई. दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प, तोड़फोड़ और आगजनी हुई.
बंगाल में BJP-TMC समर्थकों के बीच झड़प, तेज म्यूजिक पर विवाद में स्टेज तोड़ा, आगजनी की
West Bengal: BJP का दावा है कि उनके कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की गई, जिसके बाद BJP समर्थकों ने कथित तौर पर TMC के एक कार्यक्रम में तोड़फोड़ की. इसके जवाब में TMC समर्थकों ने कथित रूप से BJP के स्टेज में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी.


इंडिया टुडे से जुड़े अनुपम मिश्रा और पीयूष मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता के बाहरी इलाके साखेरबाजार में विवाद की शुरुआत एक स्थानीय क्लब के तेज आवाज में माइक और म्यूजिक बजाने को लेकर हुई. BJP ने आरोप लगाया कि उसकी बैठक के दौरान TMC समर्थकों ने जानबूझकर तेज म्यूजिक चलाया और कार्यक्रम स्थल पर अपनी पार्टी के झंडे लगा दिए. इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया.
BJP का दावा है कि उनके कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की गई, जिसके बाद BJP समर्थकों ने कथित तौर पर तृणमूल नेता सुदीप पॉली के एक कार्यक्रम में तोड़फोड़ की. इसके जवाब में TMC समर्थकों ने कथित रूप से BJP की बैठक के लिए बनाए गए स्टेज में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी.
BJP ने कहा कि पूर्व त्रिपुरा मुख्यमंत्री और बंगाल चुनाव के लिए BJP के सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने उसी दिन साखेरबाजार इलाके में 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' के तहत एक सभा को संबोधित किया था. पार्टी ने कहा कि शाम के समय हुई हिंसा में उसी अस्थायी स्टेज को आग के हवाले कर दिया गया, जहां से उन्होंने भाषण दिया था. एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की एक गाड़ी मौके पर भेजी गई.
इस पूरे मामले पर बेहाला पूर्वा से TMC विधायक रत्ना चटर्जी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया कि एक बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कुछ BJP समर्थकों ने लोकल क्लब के सदस्यों के साथ बदतमीजी की. क्लब का दौरा करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा,
"वे (BJP) जितनी ज्यादा ऐसी चालें चलेंगे, तृणमूल कांग्रेस का रुख उतना ही सख्त होता जाएगा."
वहीं BJP की पश्चिम बंगाल इकाई ने X पर लिखा,
"TMC के राज में बंगाल में लोकतंत्र: BJP की जनसभा पर हमला, स्टेज में आग लगाई गई.
बेहाला में श्री बिप्लब कुमार देब की संकल्प सभा के बाद TMC के बदमाशों ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की और एक पब्लिक मार्केट एरिया में स्टेज में आग लगा दी."

हालांकि, स्थानीय BJP नेताओं का रुख अलग है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ‘गुंडों’ ने साखेरबाजार में बनाए गए स्टेज में आग लगा दी, जहां से बिप्लब कुमार देब ने दिन में पहले रैली को संबोधित किया था.
वीडियो: ग्रेटर नोएडा एक्सीडेंट के बाद इमरजेंसी एजेंसियां क्यों फेल हुईं?











.webp?width=275)






