The Lallantop

‘टीम की सुरक्षा जोखिम में…’, बांग्लादेश के खेल सलाहकार ने ICC पर बड़ा बयान दे दिया

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ICC के हालिया लेटर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ICC ने भारत में बने गंभीर सुरक्षा हालात को पूरी तरह समझा नहीं है.

Advertisement
post-main-image
आसिफ नजरूल ने आगे जोर देकर कहा कि बांग्लादेश सुरक्षा, सम्मान और गरिमा पर कोई समझौता नहीं करेगा. (फोटो- X)

ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत में खेलने को लेकर चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कहा है कि देश राष्ट्रीय अपमान, टीम की सुरक्षा, फैन्स-जर्नलिस्ट्स की जान जोखिम में डालकर वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने BCB अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा,

"हमने कड़ी मेहनत से T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है. हम क्रिकेट को चाहने वाले देश हैं और खेलना चाहते हैं. लेकिन हम राष्ट्रीय अपमान, अपनी टीम की सुरक्षा, दर्शकों-जर्नलिस्ट्स की जान जोखिम में डालकर और देश की गरिमा को ताक पर रखकर विश्व कप नहीं खेलेंगे."

Advertisement

उन्होंने ICC के हालिया लेटर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ICC ने भारत में बने गंभीर सुरक्षा हालात को पूरी तरह समझा नहीं है. वो बोले,

"जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड खुद कह रहा है कि कोलकाता में एक खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दे सकता, तो ये साफ है कि वहां बांग्लादेशी टीम के लिए सुरक्षित माहौल नहीं है. ये सिर्फ सुरक्षा का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अपमान का भी मुद्दा है."

आसिफ नजरूल ने आगे जोर देकर कहा कि बांग्लादेश सुरक्षा, सम्मान और गरिमा पर कोई समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा,

Advertisement

"चूंकि श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट का को-होस्ट है, इसलिए हम वहां मैच खेलना चाहते हैं. हम ICC को अपनी मजबूत दलीलें देकर मनाने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि ICC हमारी बात निष्पक्षता से सुनेगा."

ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया कि वो बांग्लादेश के पेसर मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 के लिए अपनी टीम से रिलीज कर दें. मुस्तफिजुर को दिसंबर में हुए ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और वो इस बार ऑक्शन में चुने गए एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी थे.

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को इसकी जानकारी दी, लेकिन वजह नहीं बताई गई. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया. बांग्लादेश सरकार और BCB ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. बीसीबी ने रविवार, 4 जनवरी को ICC को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर (संभवतः श्रीलंका में) खेले जाएं. बीसीबी का कहना था कि मौजूदा स्थिति में खिलाड़ियों की "सुरक्षा और भलाई" को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

2026 T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. 20 टीमों के इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ग्रुप C में है. उनकी टीम के ग्रुप मैच इस प्रकार हैं:

7 फरवरी: वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता में  
9 फरवरी: इटली के खिलाफ कोलकाता में  
14 फरवरी: इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में  
17 फरवरी: नेपाल के खिलाफ मुंबई में

टूर्नामेंट शुरू होने में अब सिर्फ एक महीने का समय बचा है. अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता तो ये बड़ा विवाद बन सकता है. क्रिकेट जगत में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बोर्ड और आईसीसी इस स्थिति से कैसे निपटते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले क्यों नहीं रुकते? UP में SIR पर क्या पॉलिटिक्स शुरू हो गई?

Advertisement